icc wtc points table 2023-25 WTC FINAL

WTC FINAL 2023-25: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम (Team India) ने एकतरफा मुकाबले में 280 रनों से अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने दूसरी पारी में बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के सामने 515 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे बांग्लादेश की टीम हासिल नही कर सकी और सिर्फ 234 रनों पर ऑल आउट हो गई.

बांग्लादेश पर 280 रनों से जीत के बाद भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट टेबल (ICC World Test Championship Points Table 2023-25) में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है और टॉप पर काबिज है, वहीं बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) की टीम को इसका नुकसान हुआ है और वो चौथे स्थान से खिसकर 6वें स्थान पर पहुंच चुकी है.

भारत से मिली हार के बाद बांग्लादेश का टूटा WTC Final खेलने का सपना

भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराने के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25) में अब तक कुल 10 मैच खेल लिया है. इस दौरान भारतीय टीम को 7 मैचों में जीत मिली है, जबकि 2 मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है, वहीं 1 मैच ड्रा पर खत्म हुआ था. इन 7 जीत की वजह से भारतीय टीम का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट टेबल में 86 पॉइंट्स हैं और टीम का पीसीटी 71.67 का है.

वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिसने अब तक खेले गये 12 मैचों में 8 में जीत हासिल की है, तो 3 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 1 मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ड्रा खेला है, जिसकी वजह से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया के 90 पॉइंट्स हैं और टीम का पीसीटी 62.50 का है.

तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम मौजूद हैं, जिसके आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट टेबल में 36 पॉइंट्स हैं और टीम का पीसीटी 50 का है, टीम को 3 मैचों में जीत तो 3 में हार का सामना करना पड़ा है. इसी वजह से न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) की रेस में बनी हुई है.

इसके साथ ही भारत से मिली शर्मनाक हार की वजह से बांग्लादेश की टीम को काफी नुकसान हुआ है. बांग्लादेश की टीम इस हार के वजह से चौथे नंबर से खिसकर अब 6वें नंबर पर पहुंच गई है. बांग्लादेश ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 चक्र में अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमे 3 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है, इसकी वजह से टीम का पीसीटी 39.29 का है और टीम के नाम 33 पॉइंट दर्ज हैं, जिसकी वजह से टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की पॉइंट टेबल में 6वें स्थान पर है.

बांग्लादेश समेत ये 5 टीमें हुईं WTC Final की रेस से बाहर

बांग्लादेश की इस हार के वजह से टीम की हालत बेहद खराब हो गई है. बांग्लादेश की टीम इस मैच से पहले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) की रेस में बनी हुई थी, लेकिन 1 मैच हारने के वजह से टीम का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) खेलने का सपना इस बार भी अधुरा रह जायेगा.

बांग्लादेश के अलावा पॉइंट टेबल में नंबर 5 से लेकर 9 तक की सभी टीमों का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलना मुश्किल है. इन टीमों में इंग्लैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज का नाम शामिल है.

वहीं अब इस रेस में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं. हालांकि अगर श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज 0-2 से गंवानी पड़ी तो उसका भी फाइनल का सपना अधुरा रह जायेगा. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) की रेस में अब सिर्फ भारत की टीम सबसे मजबूत नजर आ रही है. भारत का सामना आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) में ऑस्ट्रेलिया या फिर न्यूजीलैंड की टीम से हो सकता है.

ALSO READ: BCCI ने एक झटके में बर्बाद किया इन 4 खिलाड़ियों का करियर, दूसरे टेस्ट में फिर किया नजरअंदाज, एक तो पंत से भी है घातक