ICC World Cup 2027 तक भारत के सभी वनडे मैच का शेड्यूल हुआ ऐलान, जानिए कब, किससे और कितने वनडे मैच खेलेगी टीम इंडिया
ICC World Cup 2027 तक भारत के सभी वनडे मैच का शेड्यूल हुआ ऐलान, जानिए कब, किससे और कितने वनडे मैच खेलेगी टीम इंडिया

आईसीसी वनडे विश्वकप 2027 (ICC World Cup 2027) होने में अभी भी 2 साल का समय है. भारतीय टीम 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा चुकी है. और अब वनडे मिशन में अगला आईसीसी टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड 2027 का है. भारतीय टीम ने पिछले साल बहुत ही कम वनडे मैच खेली थी . महज 3 वनडे मैच भारत ने खेला था इसके बावजूद भारत चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया है. वही वनडे विश्वकप 2023 में भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बनायी थी.

अब अगली बार हार हाल में टीम इस ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी. ऐसे में अभी से BCCI ने रोड मैप तैयार दिया है . इसलिए अभी से भारत के सभी वनडे मैच जो अगले 2 साल में होने वाले है उनके शेड्यूल तय हो चुके है.

ICC World Cup 2027 तक के भारतीय टीम के वनडे मैच कार्यक्रम, इतने मैच खेलेगी भरतीय टीम

आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) के मुताबिक, टीम इंडिया 2027 विश्व कप (ICC World Cup 2027) से पहले तीन-तीन वनडे मैचों की सीरीज में कुल 27 एकदिवसीय मैच खेलेगी. अगला विश्वकप साउथ अफ्रीका, नामीबिया और ज़िम्बाबवे में 2027 में खेले जायेंगे जो अक्टूबर-नवम्बर में खेल जा सकते है.

टीम इंडिया अगस्त 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैच के साथ शुरुआत करेगी . इसके अलावा अक्टूबर-नवंबर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. वहीं जुलाई 2026 में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच फिर वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए उतरेगी.

यहाँ देखे पूरा शेड्यूल

महीना/वर्ष प्रतिद्वंदी स्थान वनडे की संख्या
अगस्त 2025 बांग्लादेश विदेशी दौरा 3
अक्टूबर-नवंबर 2025 ऑस्ट्रेलिया विदेशी दौरा 3
नवंबर-दिसंबर 2025 दक्षिण अफ्रीका घरेलू दौरा 3
जनवरी 2026 न्यूजीलैंड घरेलू दौरा 3
जून 2026 अफगानिस्तान घरेलू दौरा 3
जुलाई 2026 इंग्लैंड विदेशी दौरा 3
सितंबर-अक्टूबर 2026 वेस्टइंडीज घरेलू दौरा 3
अक्टूबर-नवंबर 2026 न्यूजीलैंड घरेलू दौरा 3
दिसंबर 2026 श्रीलंका घरेलू दौरा 3

भारतीय टीम में अभी कप्तानी के लिए रोहित शर्मा के नाम पर चर्चा तेज हो रही है. दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित के कप्तानी और खेलने सवाल उठ रहे थे लेकिन हिटमैन ने खुद एलन किया वह संन्यास नहीं लेंगे. लेकिन वही अगला विश्वकप (ICC World Cup 2027) होने में बहुत ज्यादा समय है इसलिए रोहित के फिटनेस को देखते हुए उनके नाम पर मुहर लगाना मुश्किल ही है.

ALSO READ:IPL 2025: विराट कोहली-फिल साल्ट ओपनर, भुवनेश्वर कुमार को मौका, KKR के खिलाफ RCB की प्लेइंग XI हुआ ऐलान