ICC Women’s T20 World Cup Points Table: आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Women’s T20 World Cup) की शुरुआत हो चुकी है और भारतीय टीम (Team India) को अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के हाथो शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम ने एकतरफा मुकाबले में 58 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी है.
भारत (Team India) के हार की सबसे बड़ी वजह उसकी खराब बल्लेबाजी और फील्डिंग रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली इस शर्मनाक हार की वजह से टीम इंडिया को पॉइंट्स टेबल में काफी बड़ा नुकसान हुआ है. आइए नजर डालते हैं, टीम इंडिया के पहले मैच के बाद कैसा है आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 पॉइंट्स टेबल (ICC Women’s T20 World Cup 2024 Points Table) का हाल.
ICC Women’s T20 World Cup 2024 Points Table: भारत को हराकर टॉप पर पहुंची न्यूजीलैंड की टीम
भारतीय टीम को अपने पहले ही मैच में 58 रनों के बड़े अंतर से हराने के बाद न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है. भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. भारतीय टीम का नेटरनरेट भी इस समय निगेटिव में है.
वहीं न्यूजीलैंड की टीम 1 जीत 2 पॉइंट्स और +2.900 के नेट रनरेट के साथ पहले स्थान पर है, वहीं टीम इंडिया -2.900 के नेट रनरेट के साथ ग्रुप ए में सबसे नीचे 5वें स्थान पर है. वहीं पाकिस्तान की टीम श्रीलंका को 31 रनों से हराकर +1.550 के नेट रनरेट के साथ न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर मौजूद है.
भारतीय टीम को अब अगर 1 मैच में भी पाकिस्तान, श्रीलंका या फिर ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त मिली, तो टीम इंडिया इस टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती है. गौरतलब है कि हर ग्रुप से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.
ICC Women’s T20 World Cup 2024 Points Table: ग्रुप बी में टॉप पर है भारत का पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश
आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पॉइंट्स टेबल (ICC Women’s T20 World Cup 2024 Points Table) में अगर ग्रुप बी की बात करें तो इस ग्रुप में बांग्लादेश की टीम टॉप पर है. बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड को 16 रनों से हराकर टॉप पर कब्जा किया है, वहीं इस ग्रुप में साउथ अफ्रीका की टीम नंबर 2 पर मौजूद है, जिसने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से शिकस्त दी है.
बांग्लादेश के नेट रनरेट की बात करें तो स्कॉटलैंड को 16 रनों से हराने की वजह से टीम का रनरेट +0.800 का है, वहीं वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराने वाली साउथ अफ्रीका का रनरेट +0.773 का है, इस ग्रुप में स्कॉटलैंड की टीम सबसे नीचे है.