ICC T20 WOMENS WORLD CUP में शुक्रवार की शाम को भारतीय टीम का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ हुआ. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम पूरे जोश खरोश के साथ उतरी. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की जिसके बाद 160 रन का लक्ष्य खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कीवी टीम ने बताया की कैसे बल्लेबाजी करते है. भारत का एक बल्लेबाज 20 रन नहीं बना सका. पूरी टीम 19 ओवर में 102 रन पर ऑलआउट हो गयी. और पहले मुकाबले में ही मुंह की खानी पड़ी.
हरमनप्रीत की अगुवाई में भारत को पहले मैच में हार
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैच में कीवी कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की. 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का इतना खराब प्रदर्शन की सब हक्के बक्के रह गए. टीम कांफ्रेंस में कप्तान हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला पर कहा था भारतीय टीम वो है जब चाहे जहा चाहे हरा सकती है. लेकिन अब पहले मुकाबले जिस तरह कप्तान से लेकर कई विस्फोटक बल्लेबाज ने दोयम दर्जे की बल्लेबाजी की. यह साफ़ दर्शा रहा ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के सामने बहुत मेहनत करना होगा.
भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप
160 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत में ही झटके मिले. और 11 रन पर पहला झटका महिला टीम की सहवाग कहे जाने वाली शेफाली का विकेट गिरा. महज 2 रन बनाकर आउट हुई. इसके बाद भी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने आसानी से अपने विकेट आसानी से गंवा दिए. जिसके बाद जो भारतीय टीम लड़खड़ाई फिर किसी भी बल्लेबाज ने संभल नहीं सकी. कप्तान हरमनप्रीत ने 16, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा ने 13-13 रन, विकेटकीपर रिचा घोष ने 12 रन बनाए वहीं स्मृति मंधाना ने भी 12 रन बना सकी. बाकी किसी खिलाड़ी ने दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकी.
बता दें, हार से शुरुआत के बाद भारतीय टीम का अगला मैच 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है वैसे भारतीय टीम को इस मुकाबले में जीत की आशा है.