ICC T20 WORLD CUP 2024 के तारीख का ऐलान हो चुका है. यह टूर्नामेंट 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर को खेला जायेगा. बांग्लादेश में यह विश्वकप खेला जान था लेकिन वह फैली अशांति के बाद इसे दुबई और शारजहाँ के मैदान में खेले जाने के लिए चुना गया. इस टूर्नामेंट में कुल 23 मैच खेले जाने है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान भी आज किया गया है. BCCI ने 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम का चुनाव किया है. इस टूर्नामेंट के लिए स्मृति मंधाना को कप्तान नहीं बनाया गया है. दिग्गज खिलाड़ी हरमनप्रीत को कमान सौंपा गया है.
BCCI ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान
मंगलवार को BCCI ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया गया है . वही 3 खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर चुना गया. इस टीम में अंडर 19 की कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा भी है. वही ओपनर स्मृति मंधाना का नाम भी शामिल है. बता दें भारत को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. वही भारत की महिला टीम ने अब तक टी20 विश्वकप ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. इस बार वह हार भारतीय का सपना पूरा करना चाहेगी.
ICC T20 WORLD CUP 2024 के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया* (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, दयालन हेमलता, आशा सोभना , राधा यादव, श्रेयंका पाटिल*, सजना सजीवन