टी20 विश्वकप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को रौंदकर विश्वकप का ख़िताब अपने नाम किया था. अब साल 2025 में भी भारत ने एक बार फिर इतिहास दोहराया है अंडर 19 टी20 विश्वकप 2025 में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को रौंद कर विश्वकप का ट्रॉफी अपने नाम किया है. अंडर 19 में भारतीय महिला टीम ने अपना दब दबा बनाया हुआ है.
यही नहीं पिछले विश्वकप में भी अंडर 19 भारतीय टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम को फाइनल में हरा कर चैंपियंन बनी थी. इसके बाद भारत एक बार और इसे अपने नाम कर चुकी है. इस बार विश्वकप का आयोजन मलेशिया में किया गया था.
साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्लॉप
रविवार को खेले गए अंडर 19 टी20 विश्वकप फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी लेकिन यह फैसला बेहद गलत साबित हुआ. और भारतीय गेंदबाजी के सामने ज्यादा देर टैक नहीं सकी और साउथ अफ्रीका की पूरी टीम महज 82 रन पर ऑलआउट हो गयी. भारत के तरफ से पहले गेंदबाजी करते हुए गोंगडी त्रिशा ने जमकर गेंदबाजी की उन्होंने 3 विकेट झटके इसके बाद बल्लेबाजी में भी ताबड़ तोड़ रन बनाये. भारतीय गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीकी टीम के 10 में से सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए.
भारतीय टीम गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीका ने अपने आखिरी के विकेट केवल 9 रन के भीतर आखिरी पांच विकेट गंवा दिए थे. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी को वैष्णवी शर्मा, आयुषी शुक्ला, परुणिका सिसोदिया और शबनम शकील की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिला.
9 विकेट से भारत फाइनल में जीत हासिल कर बना चैंपियंन
साउथ अफ्रीका के आसान लक्ष्य 82 रन के सामने भारतीय टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी की गोंगडी त्रिशा ने एक बार फिर गेंदबाजी के 3 विकेट चटकाने के बाद बल्ले से 44 रन ठोका. भारत ने इस लक्ष्य को महज 12वें ओवर में ही हासिल कर लिया. और 1 विकेट के नुकसान पर भारतीय टीम ने लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत ने इस मुकाबले को 9 विकेट से जीत कर फाइनल में ट्रॉफी अपने नाम कर लिया.