ICC : भारत एक ऐसा देश है क्रिकेट के खेल बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है। क्रिकेट ओलंपिक में भी शामिल हो चुका है। धीरे-धीरे पूरी दुनिया में क्रिकेट तेजी के साथ अपने पैर पसार रहा है। हालांकि सिंगापुर में ICC की सालाना बैठक हुई है। जिसमें कई सारे अहम फैसले भी दिए गए हैं। इस मीटिंग में ICC ने क्रिकेट का परिवार बड़ा करने का फैसला लिया है।
जिसमें ICC ने दो नई टीमों को एसोसिएट सदस्य के रूप में शामिल किया है। फैसले के बाद ICC के कुल सदस्यों की संख्या 110 हो गई है। बता दें कि यह कदम क्रिकेट को ग्लोबल लेवल पर और ज्यादा प्रसिद्ध बनाने के क्षेत्र में और इसके विकास को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।
ICC क्लब में शामिल हुई 2 नई टीमें
दरअसल तिमोर और जाम्बिया ICC के नए सदस्य बन गए हैं। बोर्ड ने प्रेस रिलीज करके इस बात का ऐलान भी किया है। तिमोर-लेस्ते क्रिकेट फेडरेशन जिंबॉब्वे क्रिकेट यूनियन को औपचारिक रूप से आईसीसी के संगठन सदस्य के रूप में शामिल किया है। इसके बाद ही आईसीसी ने यह भी कहा है कि दो नए सदस्य आईसीसी परिवार में शामिल हुए हैं। जिसमें कुल सदस्यों की संख्या 110 हो गई है। बता दे कि जाम्बिया आईसीसी में शामिल होने वाला 22वां अफ्रीकी देश बन गया है।
आईसीसी में शामिल होने वाला 22 वां अफ्रीकी देश बना जाम्बिया
जाम्बिया आईसीसी में शामिल होने वाला 22 वां अफ़्रीकी देश बनकर सामने आया है। दूसरी तरफ तिमोर-लेस्ते 10वां ईस्ट एशिया पैसेफिक एसोसिएट देश बना है। बता दे की 22 साल पहले फिलिपींस में शामिल होने के बाद यह पहला देश है और अब इन दोनों नए देश के जुड़ने से क्रिकेट और ज्यादा लोकप्रिय होगा। इस जिससे इसके फैंस में भी इजाफा देखने को मिलेगा।
इंग्लैंड को मिली तीन संस्करण की WTC फाइनल की मेजबानी
दरअसल सिंगापुर में हुई मीटिंग में आईसीसी ने इस बात को तय किया है कि अगले तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की मेजबानी इंग्लैंड ही करेगा इसी भी के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गोल्ड ने कहा है कि हमें बेहद खुशी है कि इंग्लैंड एंड वेल्स को अगले तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी के लिए चुना गया है। इन फाइनल्स की मेजबानी करना सम्मान की बात है और हम पिछले तीन चरणों की सफलता को आगे बढ़ाने के लिए आईसीसी के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक है।