SA vs AUS ICC CHAMPIONS TROPHY 2025
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच का मैच हुआ रद्द, जानिए किसे हुआ फायदा और किसे नुकसान

SA vs AUS: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) इस बार पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की मेजबानी में खेला जा रहा है. पाकिस्तान की टीम तो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. हालांकि इसी बीच पाकिस्तान से क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है. आज रावलपिंडी में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच मैच खेला जाना था, लेकिन मैच रद्द हो गया.

साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया के बीच का ये मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मैच के रद्द होने के बाद किसे फायदा और किसे नुकसान हुआ है.

SA vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को हुआ फायदा तो साउथ अफ्रीका को नुकसान

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले इस मैच के रद्द हो जाने से साउथ अफ्रीका की टीम को जहां नुकसान हुआ है, वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम को इसका फायदा मिला है. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) की टीमें दोनों अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल के नजदीक है. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम जिस तरह के फॉर्म में है वो ऑस्ट्रेलिया की टीम को मात देकर सेमीफाइनल के नजदीक पहुंच सकती थी.

हालांकि मैच रद्द होने से साउथ अफ्रीका को सिर्फ 1 पॉइंट मिला है. ऐसे में अब उसका इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला मैच करो या मरो वाला हो गया है. अगर वो इंग्लैंड से हारते हैं, तो उनका सेमीफाइनल से पत्ता कट सकता है, क्योंकि इंग्लैंड का मैच अफगानिस्तान से होगा और ऐसे में वो 2 मैच जीतकर 4 पॉइंट कर लेगा, वहीं साउथ अफ्रीका के 3 पॉइंट्स ही रह जायेंगे.

बात अगर ऑस्ट्रेलिया की करें तो साउथ अफ्रीका (SA vs AUS) से मैच ड्रा होने के बाद उन्हें 1 पॉइंट मिल गया है अगर ऑस्ट्रेलिया ये मैच हारता तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाता, वहीं अब ऑस्ट्रेलिया की टीम अगर अफगानिस्तान को हरा देती है, तो सीधे सेमीफाइनल में जगह बना लेगी.

सेमीफाइनल के क्या बन रहे हैं समीकरण

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) की टीम 1-1 मैच पहले जीत चुकी थीं. अब ये मैच ड्रा होने के बाद दोनों टीमों के पास 3-3 अंक हैं. साउथ अफ्रीका की टीम का मैच अब इंग्लैंड से होने वाला है, ऐसे में अगर साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड को शिकस्त देने में सफल रही तो उसके 5 अंक हो जायेंगे और वो सेमीफाइनल में जगह बना लेगी.

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम अगर अफगानिस्तान को हरा देती है, तो वो भी सेमीफाइनल में जगह बना लेगी. वहीं ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहले ही पहुंच चुकी हैं.

ALSO READ: 41 रनों पर ही आउट हो गये थे विराट कोहली, घमंड में चूर पाकिस्तानियों को नही लगी भनक, अब हो रहा होगा पछतावा