ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 KL RAHUL
केएल उप कप्तान, सूर्या, बुमराह बाहर, शमी-श्रेयस की वापसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने!

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम (Team India) का अभी ऐलान नही हुआ है. बाकी कई देशों ने आज अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, हालांकि बीसीसीआई ने अपनी टीम का ऐलान करने के लिए कुछ समय माँगा है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए लगभग भारतीय टीम फाइनल हो चुकी है, सिर्फ कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस देखने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा.

भारतीय टीम इस चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) को हर हाल में जीतना चाहती है, क्योंकि टीम इंडिया को पिछले कुछ समय में कुछ बड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जिसकी वजह से बीसीसीआई चयन समिति, कोच और कप्तान पर काफी दबाव है, उन्हें हर हाल में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतना है.

रोहित शर्मा कप्तान, केएल राहुल को उपकप्तानी

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथो में ही रहने वाली है. रोहित शर्मा के जिम्मे एक बार फिर भारत को एक और ट्रॉफी जीताने की जिम्मेदारी होगी, वहीं अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) फिट नही रहते हैं, तो केएल राहुल (KL Rahul) को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जा सकता है. केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चयनकर्ताओं और बीसीसीआई की पहली पसंद हैं.

ऐसे में केएल राहुल का हर मैच खेलना लगभग तय है. केएल राहुल के बैकअप के तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका मिल सकता है, लेकिन जब तक केएल राहुल प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे, ऋषभ पंत को अंतिम 11 में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है.

मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी

भारतीय टीम में लंबे समय बाद मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर की वापसी तय मानी जा रही है. मोहम्मद शमी की बात करें तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया गया है, इससे तय है कि वो अब फिट हैं और भारतीय टीम में वापसी के लिए तैयार हैं. मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह की जगह टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है, अगर बुमराह फिट रहते हैं, तो मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है.

वहीं घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले श्रेयस अय्यर की भी भारतीय टीम में वापसी तय मानी जा रही है. श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ समय में रणजी, ईरानी कप, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाया है, जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया में उनकी वापसी तय है.

ICC Champions Trophy 2025 के लिए सम्भावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

ALSO READ: IND vs ENG: पंत बाहर, संजू सैमसन को मौका, शमी बाहर, प्रसिद्ध की एंट्री, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम