आईसीसी ने 2026 में होने वाले महिलाओं के T20 वर्ल्ड कप की घोषणा कर दी है 1 मई को की गई इस घोषणा में आईसीसी ने बताया कि टूर्नामेंट में पहली बार 12 टीमें हिस्सा ले रही है। इसी के साथ ही आईसीसी ने T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले का वेन्यू भी तय कर लिया है। हालांकि यह वर्ल्ड कप बेहद ही शानदार और ऐतिहासिक देखने को मिलेगा। क्योंकि ऐसा तीसरी बार देखने को मिलेगा कि इंग्लैंड में आयोजित किसी भी आईसीसी वर्ल्ड कप का फाइनल क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले “लॉर्ड्स” के मैदान में खेला जाएगा।
24 दिन 33 मैच और 12 टीमें
महिला T20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाला है। टूर्नामेंट 12 जून से शुरू होकर 5 में तक चलेगा। वहीं पहली बार इसमें 12 टीम में हिस्सा ले रही है। जिसके अंदर 8 टीमें डायरेक्ट क्वालीफाई करने वाली होगी। वही 4 टीमेंक्वालिफिकेशन के जरिए टिकट काटने वाली है 24 दिन तक चलने वाले महिला T20 वर्ल्ड कप में कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे।
जय शाह ने दिया बड़ा बयान
आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने कहा है कि
“आयोजन स्थलों की पुष्टि एक निर्णायक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती है। यह टूर्नामेंट कौशल भावना और खेल कौशल के उत्सव में दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों को एक साथ लाएगा। यूके के समृद्ध विविधता ने हमेशा सभी टीमों के लिए जोशीला समर्थन दिखाया है। जिसे हमने पिछले आयोजनों में यादगार रूप से देखा है। 2017 में लॉड्स में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल के सभी टिकट बिक गए थे। महिलाओं के खेल के उत्थान में एक मील का पत्थर बना हुआ है और मैं फाइनल के लिए इससे बेहतर मंच के बारे में नहीं सोच सकता हूं।”
ये टीमें कर चुकी है क्वालिफाई
इस टूर्नामेंट में जिन 12 टीमों को खेलना है। उसमें 8 डायरेक्ट क्वालिफिकेशन वाली टीमों के नाम फाइनल हो चुका है। जिन 8 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। उसमें मेजबान इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया, भारत,-न्यूजीलैंड ,साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका का नाम शामिल है। हालांकि बाकी चार टीमों के नाम इस साल होने वाले क्वालीफायर मुकाबले के बाद कन्फर्म हो जाएंगे। बता दे कि T20 वर्ल्ड कप 2026 में न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम डिफेंडिंग चैंपियन की हैसियत के साथ उतरेगी। पिछले साल अक्टूबर में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त देकर ट्रॉफी को अपने नाम किया था।