Harmanpreet Kaur Team India t20 wc

Harmanpreet Kaur: आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Women’s T20 World Cup) में कल भारतीय टीम (Team India) का सामना न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) से हुआ, जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे भारतीय टीम (Indian Cricket Team) हासिल करने से 58 रन पीछे रह गई. भारतीय टीम को अपने पहले ही मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत टीम के हार से बेहद नाराज हैं और उन्हें डर है कि अगर भारतीय टीम (Indian Women’s Cricket Team) को 1 और मैच में हार का सामना करना पड़ा, तो उसका सफर इस आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Women’s T20 World Cup) में यहीं खत्म हो जायेगा.

Harmanpreet Kaur ने बताई टीम इंडिया के हार की असली वजह

भारतीय टीम ने कई बार 160 आर 170 रनों के आंकड़े को टी20 में छुआ है, लेकिन कल न्यूजीलैंड के सामने टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. भारतीय टीम की हार की सबसे बड़ी वजह टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी और खराब क्षेत्ररक्षण रहा, लेकिन भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने सारी हार का ठीकरा ओपनर्स के नाम पर फोड़ा.

मैच में 58 रनों से मिली हार के बाद टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने इस बारे में बात की और टीम के हार की असली वजह बताते हुए हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा कि

“आज हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली. टूर्नामेंट में हमें आगे के लिए सोचना होगा कि हमें कहां सुधार करना है. हर मैच जीतना हमारे लिए जरूरी है. न्यूजीलैंड ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेली. विश्व कप बड़ा टूर्नामेंट है और आप यहां गलती नहीं कर सकते हैं, हमने कई बार 160-70 रनों के लक्ष्य का पीछा किया है, लेकिन इस पिच पर 10 से 15 रन अधिक थे. हम बल्लेबाजी के दौरान अच्छी शुरुआत नहीं दे सके.”

बस 1 हार और टी20 विश्व कप से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये इस मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 160 रन बनाए. न्यूजीलैंड के इस बड़े स्कोर को बनाने में कप्तान सोफी डिवाइन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सिर्फ 36 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली. वहीं जार्जिया प्लीमर ने मात्र 23 गेंदों पर 34 रन बनाए.

भारत की तरफ से रेणुका सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहीं, उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए, वहीं अरुंधती रेड्डी और आशा शोभना को 1-1 विकेट मिला.

वहीं जब भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 19 ओवर में 102 रनों पर आलआउट हो गई, भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने बनाया उन्होंने 15 गेंदों एम 14 रनों की रन बाई बॉल की पारी खेली.

भारतीय टीम अगर इस टूर्नामेंट में अब 1 भी मैच हारी तो टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी. भारतीय टीम का सामना अब 6 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा, वहीं इसके बाद 9 अक्टूबर को टीम इंडिया श्रीलंका से भिड़ेगी, जिसने अभी हाल ही में भारत को एशिया कप 2024 के फाइनल में हराकर ख़िताब अपने नाम किया था. टीम इंडिया लीग ग्रुप का अंतिम मैच 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी.

ALSO READ: ICC Women’s T20 World Cup: भारत के हारने के बाद बदला पॉइंट्स टेबल का हाल? पाकिस्तान का दबदबा जानिए कहां खड़ी है टीम इंडिया