Hardik Pandya ban

Hardik Pandya: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अभी काफी समय बाकी है. आईपीएल 2025 की शुरुआत में अभी लगभग 7 महीने का समय बाकी है और इस दौरान खिलाड़ियों का रिलीज होना और रिटेन होना बाकी है. इसके अलावा आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पर बीसीसीआई (BCCI) ने बैन लगाया है और इसी वजह से हार्दिक पंड्या, आईपीएल 2025 के पहले मैच में खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे.

आईपीएल 2024 में Hardik Pandya पर लगा था बैन

आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. हार्दिक पंड्या की टीम आईपीएल पॉइंट टेबल में सबसे नीचे थी. हालांकि आईपीएल 2024 के मुंबई इंडियंस के अंतिम मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर बीसीसीआई ने 1 मैच का बैन लगाया था और 30 लाख रूपये का जुर्माना लगाया था.

दरअसल मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) के खिलाफ आईपीएल 2024 (IPL 2024) का अपना अंतिम मैच खेला था. इस मैच के दौरान  हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस तय समय सीमा के अंदर अपने 20 ओवर खत्म नही कर पाई थी, जिसके बाद मुंबई इंडियंस की पूरी टीम और कप्तान हार्दिक पंड्या पर बीसीसीआई की तरफ से जुर्माना लगाया गया था साथ ही हार्दिक पर बैन भी लगाया गया है.

इसी बैन की वजह से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), आईपीएल 2025 में जिस भी टीम का हिस्सा होंगे वो पहला मैच नही खेल पायेंगे. हार्दिक पंड्या और टीम के लिए ये किसी बुरे खबर से कम नही होगा, क्योंकि मौजूदा समय में हार्दिक शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं.

Hardik Pandya से पहले इस कप्तान पर भी लगा था बैन

हार्दिक पंड्या, स्लो ओवर रेट से बैन होने वाले पहले कप्तान नही हैं, हार्दिक पंड्या से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर भी आईपीएल 2024 के दौरान स्लो ओवर रेट के कारण 1 मैच का बैन और 30 लाख का जुर्माना लगाया गया था. उस मैच में अक्षर पटेल ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी और टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

आईपीएल 2025 में अभी काफी समय है और हार्दिक पंड्या आईपीएल के अगले सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा होंगे या नहीं इस पर भी कोई अधिकारिक खबर नही आई है. हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक पंड्या आईपीएल 2025 में भी मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते देखे जा सकते हैं.

ALSO READ: 5 दिन में 5 दिग्गज खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान, दुनिया हैरान, जानिए क्यों एक के बाद एक इन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास