IND vs BAN

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज होनी है. 19 सितम्बर से यह सीरीज शुरू होना है. बांग्लादेश भारत का दौरा करेगी. इस सीरीज में कई खिलाड़ियों की वापसी की निगाहें है. पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है अब जिसमे कुछ खिलाड़ी ने वापसी की है. वही अब दूसरे टेस्ट के लिए भी टीम का ऐलान होना है. जिसमे कई खिलाड़ी वापसी करना चाहेंगे. भारत के एक ऐसे ही धाकड़ खिलाड़ी की भी अब टीम इंडिया के टेस्ट टीम में वापसी के चर्चा तेज हो गयी है.

6 साल से टीम इंडिया से बाहर, अब वापसी के चर्चा तेज

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या मैदान में हमेशा चैंपियन की तरह खेले है. वह भारत के मौजूदा दौर के बेहतरीन ऑलराउंडर है. लेकिन वह अपने फिटनेश की वजह से कई बार वो कामयाबी पाने में चूक जाते है. टीम इंडिया के लिए वह मौजूदा समय में टी20 और वनडे टीम का ही हिस्सा है. उसमे वह टी20 ज्यादा खेलते नजर आते है. हार्दिक पांड्या टेस्ट फ़ॉर्मेट खेलते हुए नजर नहीं आते है. पांड्या टेस्ट मैच खेले हुए 6 साल का समय हो चुका है और 2018 के बाद से कोई टेस्ट नहीं खेला है.

हार्दिक पांड्या की टेस्ट में वापसी की हो रही चर्चा

लेकिन हाल के उनके सोशल मीडिया पोस्ट से अब टेस्ट में वापसी के चर्चा तेज हो गयी है.  हार्दिक पांड्या गुरुवार को इंग्लैंड में ट्रेनिंग सेशन के दौरान रेड बॉल से गेंदबाजी करते नजर आए। हार्दिक ने रेड बॉल से गेंदबाजी करते हुए अपना वीडियो भी पोस्ट किया, जिससे टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी को लेकर अटकलें तेज हो गईं हैं। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

हार्दिक पांड्या से BCCI ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में खेलने का भी अनुरोध किया था लेकिन पांड्या ने खेलने से मना कर दिया था. फ़िलहाल रेड बॉल में वापसी को लेकर उन्होंने BCCI को कुछ अपडेट नहीं दिया है.

ALSO READ:बांग्लादेश के खिलाफ इस खिलाड़ी को Team India में शामिल कर BCCI ने चली तगड़ी चाल, अकेले ही पूरी सेना के है बराबर