हार्दिक

पूरी दुनिया में जहां इस समय इंडियन प्रीमियर लीग की धूम मची हुई है तो वही इस बीच आईसीसी ने तीनों फॉर्मेट की ताजा रैंकिंग को जारी कर दिया है। भारतीय टीम की तरफ से हार्दिक पांड्या ने अभी भी T20 ऑलराउंडर कैटेगरी में नंबर वन पर अपने आप को काबिज रखा है तो वहीं दूसरी तरफ T20 गेंदबाजी की कैटेगरी में एक ऐसे गेंदबाज का नाम सामने आया है। जिसका सीधा-सीधा कनेक्शन हार्दिक पांड्या के साथ है। कौन है यह खिलाड़ी लिए जानते हैं।

21 दिन में रैंकिंग में आई गजब उछाल

12 मार्च को जब आईसीसी ने अपनी T20 गेंदबाजों की रैंकिंग को जारी किया था। तब यह खिलाड़ी 35 में स्थान पर थे। लेकिन 19 मार्च को वह 639 पॉइंट के साथ 12वें स्थान पर पहुंचे। जबकि 26 मार्च को 694 पॉइंट्स के साथ उन्होंने पांचवा स्थान हासिल किया। वहीं 2 अप्रैल को 723 पॉइंट के साथ वह दुनिया के नंबर वन T20 गेंदबाज बन गए हैं।

हार्दिक और जैकब डफी स्पेशल कनेक्शन

दरअसल भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी के बीच निजी जीवन में एक चीज समानता है। दोनों की पत्तियों का नाम नताशा है। जहां हार्दिक पांड्या का उनकी पत्नी के साथ तलाक हो चुका है। इन दोनों का एक बेटा है जिसका नाम अगस्तय हैं। तो वहीं न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने हाल ही में शादी की है। बता दें जैकब डफीकी पत्नी सोशल मीडिया से दूर रहती हैं और वह अक्सर अपने पति को मैदान पर सपोर्ट करती हुई भी नजर आती है।

जेकब डफी का क्रिकेट करियर

बात अगर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज के क्रिकेट करियर की करें। बता दें कि इस खिलाड़ी ने अभी तक 13 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें इन्होंने 24 विकेट लिए हैं। वहीं 23 T20 मैच खेलते हुए इन्होंने अब तक 32 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। हालांकि अभी तक इस गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू नहीं किया है।

ALSO READ:IPL 2025: नई टीमों का दामन थामते ही बदली इन 5 खिलाड़ियों की किस्मत, आईपीएल में चारों तरफ हैं इनके नाम की गूंज