Hardik Pandya: आईपीएल 2025 (IPL 2025) अब शुरू होने में सिर्फ 3 महीने का समय बचा हुआ है, रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2025 का पहला मैच 13 मार्च से शुरू होने वाला है. आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) को रिटेन किया था, इस दौरान मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाने का फैसला लिया है.
आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस की खेमे से एक बुरी खबर आ रही है. बीसीसीआई (BCCI) और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने हार्दिक पंड्या को आईपीएल 2025 के पहले मैच से बैन करने का फैसला किया है.
आईपीएल 2025 के पहले मैच से Hardik Pandya बैन
13 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 के पहले मैच से हार्दिक पंड्या को बैन किया गया है. दरअसल हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को बैन करने की वजह आईपीएल 2024 से जुड़ी हुई है. हार्दिक पंड्या, आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान थे और इस दौरान उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 3 बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था.
आईपीएल के नियम के अनुसार पहली बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाने पर 12 लाख रूपये का जुर्माना कप्तान पर लगाया जाता है, तो वहीं दूसरी बार ऐसा करने पर 24 लाख रूपये का जुर्माना लगता है, तो तीसरी बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाने पर 1 मैच से बैन किया जाता है.
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को 2 बार 12 लाख और 24 लाख का फाइन ठोका गया था, लेकिन लखनऊ सुपर जायंटस के खिलाफ अंतिम मैच में मुंबई इंडियंस को एक बार फिर स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था, जिसके बाद कोई मैच न होने की वजह से हार्दिक पंड्या को आईपीएल 2025 के पहले मैच से बैन कर दिया गया है.
हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में कौन होगा मुंबई इंडियंस का कप्तान
आईपीएल 2025 से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बैन के बाद फैंस के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि ऐसे में हार्दिक पंड्या की जगह किसे मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया जाएगा. मुंबई इंडियंस के पास कप्तान की कमी नही है, आईपीएल 2025 के लिए फ्रेंचाइजी ने जिन 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, उसमे से 4 खिलाड़ी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं.
मुंबई इंडियंस द्वारा रिटेन किए गये खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव किसी न किसी फ़ॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं. ऐसे में हार्दिक पंड्या जब पहले मैच में मुंबई इंडियंस का हिस्सा नही होंगे, तो उनकी जगह सूर्यकुमार यादव 1 मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव ही टी20 फ़ॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में पिछले 10 मैचों में से टीम इंडिया को सिर्फ 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.