icc champions trophy 2025 rohit sharma
Champions Trophy 2025 के फाइनल के साथ ही संन्यास के ऐलान करेंगे ये 3 दिग्गज खिलाड़ी, लिस्ट में रोहित शर्मा भी शामिल

Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) इस समय इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है. भारतीय टीम ने इस सीरीज के पहले मैच को 4 विकेट से अपने नाम किया है वहीं दूसरा मैच आज से खेला जाने वाला है. पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बुरी तरह से फ्लॉप रहे. टेस्ट के बाद अब वनडे में भी रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन जारी है.

भारतीय टीम को इस सीरीज के बाद आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने के लिए दुबई जाना है. भारतीय टीम के लिए ये सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) से पहले अपनी तैयारियों को जांचने का ये अंतिम मौका है.

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 बाद Rohit Sharma की छुट्टी?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. रोहित शर्मा काफी लंबे समय से फॉर्म में नही हैं और ऐसे में उन पर संन्यास का दबाव बढ़ने लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के बीच भी सब कुछ ठीक नही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोच गौतम गंभीर ने विराट कोहली से टेस्ट कप्तान बनने को लेकर बात की थी. इस सीरीज में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी, लेकिन जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का परमानेंट कप्तान नही बनाया जा सकता है, इसके बीच उनकी फिटनेस रोड़ा बन रही है.

वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई अब अलग-अलग फ़ॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान रखने के बारे में सोच रही है, ऐसे में जल्द ही भारत को वनडे, टेस्ट और टी20 के अलग-अलग कप्तान देखने को मिल सकते हैं.

Rohit Sharma की जगह ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई रोहित शर्मा युग खत्म होने के साथ टेस्ट में विराट कोहली को कप्तान बना सकती है, तो वहीं टी20 की कमान अभी सूर्यकुमार यादव के पास है, लेकिन उनका भी व्यक्तिगत प्रदर्शन अच्छा नही है. रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने उन्हें अल्टीमेटम दे रखा है कि वो अपना प्रदर्शन सुधारें नही तो उन्हें कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ेगा.

सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन जल्द नही सुधरा तो टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी जा सकती है, जो इस समय शानदार फॉर्म में हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को वनडे टीम का कप्तान बनाना चाहती है.

ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बदली हुई नयी 15 सदस्यीय भारतीय टीम ऐलान, अब इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका, 2 नए खिलाड़ी की एंट्री