ipl 2025 gujarat titans

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम को आईपीएल से जुड़े अभी सिर्फ 3 साल हुए. पहली बार टीम आईपीएल 2022 (IPL 2022) में नजर आई थी, उस सीजन टीम का कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को बनाया गया था, वहीं टीम की कोचिंग आशीष नेहरा (Ashish Nehra) के हाथो में ही थी. आईपीएल के पहले 2 सीजन में टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार था.

पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में पहले ही सीजन में आईपीएल का ख़िताब जीता. इसके बाद दूसरे सीजन में भी टीम ने फाइनल खेला, लेकिन उन्हें महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि तीसरे सीजन में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में टीम आईपीएल 2024 के पॉइंट टेबल (IPL 2024 Points Table) में 8वें स्थान पर रही.

Gujarat Titans सिर्फ इन 3 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का प्रदर्शन आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बेहद खराब रहा था, लेकिन टीम के इस खराब प्रदर्शन की वजह टीम के मुख्य खिलाड़ियों का चोटिल होना भी रहा था. अब आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) होना है, इसके लिए सभी टीमें अपने कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी खिलाड़ियों को रिलीज करने वाली है.

आज हम बात कर रहे हैं गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की जो अपने सिर्फ 3 खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी को बाहर का रास्ता दिखा सकती है.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा नही थे. मोहम्मद शमी आईसीसी विश्व कप 2023 के दौरान चोटिल हो गये थे और फाइनल के बाद उन्होंने सर्जरी कराने का फैसला किया, जिसके बाद उन्होंने आईपीएल 2024 से बाहर रहने का फैसला किया.

मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम रिलीज नही करना चाहेगी. मोहम्मद शमी आईपीएल 2022 में ही गुजरात की टीम से जुड़े थे और उस सीजन उन्होंने 20 विकेट झटके थे, वहीं आईपीएल 2023 में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 28 विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर थे.

शुभमन गिल

शुभमन गिल (Shubman Gill) को गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से ठीक पहले ही हार्दिक पंड्या की जगह टीम का नया कप्तान बनाया था, बतौर कप्तान शुभमन गिल पहले सीजन में फ्लॉप रहे, लेकिन आईपीएल 2024 में इस खिलाड़ी ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. शुभमन गिल ने आईपीएल 2024 के 12 मैचों में 426 रन बनाए थे.

वहीं आईपीएल 2022 में इस खिलाड़ी के बल्ले से 16 मैचों में 483 रन निकले थे, इसके बाद आईपीएल 2023 में शुभमन गिल के बल्ले से 17 मैचों में 890 रन निकले और टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया.

राशिद खान (Rashid Khan)

राशिद खान (Rashid Khan) दुनिया भर में कई सारी टी20 लीग खेलते हैं. टी20 में राशिद खान काफी बड़ा नाम हैं, उन्होंने गेंद और बल्ले से अपनी टीम को कई बार जीत दिलाई है. आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम से ड्राफ्ट के जरिए अपनी टीम में शामिल किया था.

आईपीएल 2022 में राशिद खान ने 19 विकेट झटके थे, तो वहीं आईपीएल 2023 में इस मिस्ट्री स्पिनर ने 27 विकेट लिए थे, लेकिन आईपीएल 2024 में उन्हें सिर्फ 10 ही विकेट मिले. हालांकि फिर भी टीम उनके प्रदर्शन की वजह से उन्हें रिटेन करेगी और वो फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल 2025 में खेलते नजर आयेंगे.

ALSO READ: IND vs BAN: बांग्लदेश के खिलाफ पहले टेस्ट में रोहित शर्मा की प्लेइंग XI तय, पुजारा जैसे बल्लेबाज की एंट्री, ऋषभ पंत बाहर