Posted inक्रिकेट, न्यूज

Gujarat Titans ने मचाया बवाल, 6 खिलाड़ी को किया रिलीज, पर्स में बचाये इतने करोड़, इस महंगे खिलाड़ी को मुंबई को सौंपा

Gujarat Titans

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 का आगाज होने से पहले अगले महीने ऑक्शन की तैयारी शुरू कर दी है.खबरों के अनुसार अगले महीन 15 दिसंबर को नीलामी शुरू होगी. उसके पहले टीमें अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ी की लिस्ट तैयार कर चुकी हैं. गुजरात (Gujarat Titans) ने भी अपने टीम में से कुछ खिलाड़ी को रिलीज किया तो कुछ खिलाड़ी को ट्रेड करके दिया है. और अपनी टीम को मजबूत बनाने की कोशिश की है. गुजरात (Gujarat Titans) की टीम के कप्तान शुभमन गिल है लेकिन अब आइये जानते है उनकी टीम में कौन खिलाड़ी रिलीज हुआ तो कौन रिटेन.

Gujarat Titans ने 6 खिलाड़ी को किया रिलीज

गुजरात टाइटन (Gujarat Titans) अब तक सबसे कम सीजन में खेल कर ही एक बार चैंपियंन बन चुकी है तो वही इस बार भी दूसरी बार खिताब अपने नाम करने को कोशिश की है. वही गुजरात ने शेरफेन रदरफोर्ड को मुंबई इंडियंस को ट्रेड करके सौपा गया है. वही एक खबर यह ही की ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को चेन्नई सुपरकिंग्स से ट्रेड कर सकती है लेकिन अब यह साफ़ हो गया है उनका ट्रेड नहीं होगा और टीम में रहेंगे. 

वही Gujarat Titans 6 खिलाड़ी जो रिलीज ही उनके नाम है- शेरफाने रदरफोर्ड (ट्रेड),महिपाल लोमरोर, करीम जनत, दसुन शनाका, जेराल्ड कोएट्जी, कुलवंत खेजरोलिया है.

Gujarat Titans ने इन खिलाड़ी को किया रिटेन

शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, जोस बटलर, निशांत सिंधू, वॉशिंगटन सुंदर, अरशद खान, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, गुरनूर सिंह बरार, राशिद खान, मानव सुतर, साई किशोर, जयंत यादव

बता दें गुजरात के पर्स में भी 12.9 करोड़ के साथ सबसे कम पर्स वाले टीम में नंबर 3 पर है जो ऑक्शन में इस रकम के साथ नीलामी में शामिल होगी.

ALSO READ:IPL 2026 के लिए सभी टीमों की रिलीज लिस्ट आई सामने, 10 टीमों ने कुल 73 खिलाड़ियों को किया रिलीज, एक नजर में देखें लिस्ट

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...