Gujarat titans sara engaged

Gujarat Titans: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) अपने दिलकश अंदाज के लिए हमेशा से ही फैंस के बीच चर्चा में रहती हैं. सारा तेंदुलकर का नाम भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ जोड़ा जाता है. हालांकि कभी इन दोनों ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की और न ही इसका खंडन ही किया.

हालांकि इसी बीच एक खबर आ रही है कि शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के एक खिलाड़ी ने अपने ही देश के सारा से शादी कर ली है. आपको बता दें कि ये सारा वो सारा नहीं हैं, जिसके बारे में आप सोच रहे हैं.

Gujarat Titans के इस खिलाड़ी ने सारा को बनाया अपनी दुल्हन

शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सारा से सगाई कर ली है और उन्होंने ये जानकारी सोशल मीडिया के द्वारा अपने फैंस को दी है. स्पेंसर जॉनसन का प्रदर्शन मैदान पर हमेशा ही शानदार रहा है. जॉनसन ने गर्लफ्रेंड के साथ सगाई की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarah Petherick (@sarahpetherick)

स्पेंसर जॉनसन ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमे वो अपनी गर्लफ्रेंड सारा के साथ पोज दे रहे हैं. इस दौरान उनकी गर्लफ्रेंड अपने सगाई की इंगेजमेंट रिंग दिखाते हुए दिख रही हैं. स्पेंसर जॉनसन और सारा की तस्वीर पर फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. जब से जॉनसन ने ये तस्वीर शेयर की है इस पर अब तक 8500 से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.

स्पेंसर जॉनसन का कैसा रहा है आईपीएल में प्रदर्शन

स्पेंसर जॉनसन की बात करें तो वो ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं. इसके साथ ही वो कई टी20 लीग खेलते हुए नजर आते हैं. स्पेंसर जॉनसन को पहली बार पहचान द हंड्रेड लीग से मिली थी. इसके बाद उन्हें आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने साथ जोड़ा था.

शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 में कुल 5 मैच खेले, इन 5 मैचों की 5 पारियों में उन्होंने 96 गेंद डाली है. इस दौरान उन्होंने 151 रन लुटा दिया है और सिर्फ 4 विकेट उन्हें हासिल हुए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 2 विकेट रहा है.

ALSO READ: IND vs BAN: बांग्लदेश के खिलाफ टी20 सीरीज में फाइनल हुई भारतीय टीम, अभिषेक शर्मा, रुतुराज पर चयनकर्ता ने खाया रहम