ipl 2025 gujarat titans

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans): आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आईपीएल में 2 नई टीमों को शामिल किया गया. इससे पहले तक आईपीएल में 8 टीमें हुआ करती थीं, लेकिन 2 नई टीमों के आने से अब ये संख्या 10 हो गई है. आईपीएल 2022 में जो नई टीमें जुड़ी उनके नाम लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) हैं. लखनऊ सुपर जायंटस के मालिक RPSG ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) ने टीम को 7090 करोड़ रूपये में खरीदा और उन्होंने केएल राहुल (KL Rahul) को अपना कप्तान नियुक्त किया.

वहीं गुजरात टाइटंस की टीम के मालिक सीवीसी ग्रुप (CVC Group) थी, जिसने टीम को 2021 में 5625 करोड़ रूपये में खरीदा था. गुजरात टाइटंस ने टीम की कमान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को सौंपी थी और टीम का कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को बनाया गया था. अब खबर आ रही है कि गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले बिक गई है और टीम को नया मालिक मिल गया है.

किसने खरीदी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम?

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम को गुजरात की ही कंपनी टोरेंट ग्रुप (Torrent Group) ने खरीदा है, ये डील कितने रूपये में हुई है इसको लेकर अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी सामने नही आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार भारत और एशिया के प्रमुख उद्योगपति गौतम अडानी ने भी गुजरात टाइटंस को खरीदने की पूरी कोशिस की, लेकिन ये डील अंत में उनके हाथ से निकल गई.

गौतम अडानी (Gautam Adani) ने 2021 में भी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को खरीदने के लिए बीड लगाया था, लेकिन उस बार भी मौका उनके हाथ से निकल गया था और सीवीसी ग्रुप ने टीम को 5625 करोड़ रूपये में खरीद लिया था. वहीं मौजूदा समय में इस टीम की वैल्यू 8000 करोड़ से ज्यादा की हो गई है.

कब से टोरेंट ग्रुप संभालेगी जिम्मेदारी?

सीवीसी ग्रुप फरवरी 2025 तक टीम का मालिक रहेगी क्योंकि फरवरी 2025 तक लॉक-इन पीरियड है, जिसके समाप्त होने के बाद गुजरात टाइटंस पर टोरेंट ग्रुप का नियंत्रण हो जाएगा. दोनों ही कम्पनियों के बीच आपसी समझौता हो गया है. लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद दोनों के बीच कागजी कार्यवाही हो जायेगी और अधिकरिक तौर पर गुजरात टाइटंस पर टोरेंट ग्रुप का नियंत्रण हो जाएगा.

बात करें टोरेंट ग्रुप की तो ये एक फार्म कंपनी है, जिसकी वैल्यू मौजूदा समय में 2 लाख करोड़ रूपये से ज्यादा है. हालांकि टोरेंट ग्रुप ने गुजरात टाइटंस की टीम को कितने में खरीदा है इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. इससे पहले 2021 में भी टोरेंट ग्रुप, अडानी ग्रुप और सीवीसी ग्रुप ने आईपीएल टीम खरीदने की दिलचस्पी दिखाई थी.

उस समय अडानी ग्रुप ने 5,100 करोड़ रुपये और टोरेंट ने 4,653 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, जबकि सीवीसी ने 5,625 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीम अपने नाम की थी.

इस बार भी अडानी ने टीम खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन अंत में ऊंची कीमत को देखते हुए अडानी ग्रुप ने इस बार भी किनारा कर लिया और अपना पूरा फोकस अपने कोर बिजनेस विशेषकर पावर और पोर्ट्स पर बनाए रखना चाहती है.

आईपीएल 2022 में पहली बार में ही विजेता बनी थी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम जब आईपीएल 2022 में पहली बार शामिल हुई तो टीम ने पहली बार में ही हार्दिक पंड्या की कप्तानी में आईपीएल ख़िताब जीता, इसके बाद दूसरे सीजन भी टीम फाइनल तक पहुंची, लेकिन उसे चेन्नई सुपर किंग्स से हार के बाद उप विजेता बनना पड़ा. वहीं तीसरे सीजन में टीम का प्रदर्शन खराब रहा और प्लेऑफ तक नही पहुंच पाई.

अब जब फरवरी 2025 से गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के मालिक बदलने वाले हैं, तो ऐसे में टीम मैनेजमेंट में भी बदलाव होगा. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि नये मालिक किसे टीम की जिम्मेदारी सौंपते हैं.

ALSO READ: IND vs BAN: दिनेश कार्तिक ने लीक कर दी पहले टेस्ट की प्लेइंग 11, सिर्फ इन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका