Gujarat Titans: शमी बाहर, राशिद खान 18 करोड़, गिल इतने करोड़ में रिटेन, गुजरात की 4 खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट फाइनल
Gujarat Titans: शमी बाहर, राशिद खान 18 करोड़, गिल इतने करोड़ में रिटेन, गुजरात की 4 खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट फाइनल

आईपीएल में जब नई टीम की बात होती है, तो उसमें Gujarat Titans की टीम सबसे आगे नजर आती है। मात्र 3 सीजन खेलने वाली गुजरात की टीम आईपीएल चैंपियन भी बन चुकी है। हार्दिक पांड्या के जाने से टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ा है, लेकिन युवा शुभमन गिल आने वाले सीजन में बड़ा खेल कर सकते हैं। टाइटंस की टीम 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला कर सकती है।

Gujarat Titans राशिद खान को 18 करोड़ में करेंगे रिटेन

पहले 2 सीजन में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में Gujarat Titans की टीम टॉप पर रही और फाइनल खेला, लेकिन पिछले सीजन में इस टीम को गहरा धक्का लगा जब शुभमन गिल की कप्तानी में टीम का हाल बेहद बुरा हो गया। हालांकि इसके बाद भी टीम का मैनेजमेंट शुभमन गिल पर ही भरोसा जताएगा और उन्हें 14 करोड़ रूपए में दोबारा रिटेन करेगा।

कप्तान होने के नाते वो इस लिस्ट में खुद को दूसरे नंबर पर रख सकते हैं। वहीं इस लिस्ट में पहले नंबर पर स्पिन आलरांउडर राशिद खान का नाम पक्का नजर आ रहा है। जिन्हें टीम 18 करोड़ रूपए देकर रिटेन कर सकती है। ये दोनों खिलाड़ी मैदान पर लगातार अपना जलवा दिखाते हुए आए हैं। जिसके कारण ही ये दोनों टीम की पहली पसंद बने रहेंगे।

राहुल तेवतिया को रिटेन करना बेहद जरूरी

बहुत ही कम आईपीएल फ्रेंचाइजी ऐसी हैं, जिनके पास अनकैप्ड भारतीय मैच फिनिशर मौजूद है। जोकि लगातार अच्छा प्रदर्शन करके मैच का रूख भी बदल रहा है। ऐसे में अनकैप्ड रूल के तहत Gujarat Titans की टीम राहुल तेवतिया को जरूर 4 करोड़ में रिटेन करेगी। वहीं इसके अलावा टीम 11 करोड़ रूपए में मोहम्मद शमी को भी अपने साथ बनाए रखना चाहेगी।

जिनकी कमी उनकी टीम को पिछले आईपीएल सीजन में बहुत ज्यादा खली थी। ऐसे में वो एक स्टार भारतीय तेज गेंदबाज को आसानी से जाने नहीं देना चाहेंगे। इन 4 खिलाड़ियों के अलावा मेगा ऑक्शन में साईं सुदर्शन, नूर अहमद, अभिनव मनोहर और शाहरूख खान पर आरटीएम का भी इस्तेमाल कर सकती है।

ALSO READ:Lucknow Super Giants: केएल राहुल बाहर, निकोलस पूरन को 18 करोड़, मयंक यादव को इतने करोड़, लखनऊ की रिटेन लिस्ट फाइनल