इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले भारत में ही महिला प्रीमियर लीग खेली गई थी। जिसमें गुजरात जॉइंट्स की कप्तानी करने वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी और भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल की खास दोस्त एश्ले गार्डनर की तरफ से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया टीम की खिलाड़ी शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं । उनकी शादी के इस खास मौके पर करीबी परिवार, दोस्त मौजूद रहे।
गुजरात के कप्तान ने अचानक की शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई शादी की तस्वीरें
अपनी शानदार ऑफ स्पिन गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग के लिए पूरी दुनिया में जानी जाने वाली एश्ले गार्डनर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मोनिका राइट को सात जन्मों के लिए अपना जीवन साथी चुन लिया है। इन दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रही है। गार्डनर ने अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा हैं –‘मिस्टर एंड मिसेस गार्डनर। उनकी शादी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की महिला खिलाड़ी एलिस पेरी, फिबी लिचफील्ड और एलिस विलानी शामिल हुई हैं।
View this post on Instagram
WPL में गुजरात टीम के कप्तान है गार्डनर
बता दे कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्टार खिलाड़ी गार्डनर महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जॉइंट्स की टीम की तरफ से खेलती है। हाल ही में महिला प्रीमियर लीग 2025 में गार्डनर ने टीम के कप्तानी को संभाला था और पिछली बार की तुलना में इस बार गुजरात की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन भी दिखाया था। बल्लेबाजी से जलवा बेखते हुए इस खिलाड़ी ने 9 मैचों में 243 रन बनाए थे। इसी के साथ-साथ उन्होंने 8 विकेट लेने का काम भी किया है।
एशले गार्डनर का क्रिकेट करियर
साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम में डेब्यू करने वाली एश्ले ने अभी तक साथ 7 टेस्ट मैच खेलते हुए महिला खिलाड़ी ने 557 रन बनाने के साथ-साथ 28 विकेट लिए हैं तो वही 96 T20 मुकाबला खेलते हुए 1411 रनों के साथ 78 विकेट चटकाएं हैं। इसके अलावा महिला खिलाड़ी ने 77 वनडे मुकाबला खेलते हुए 1279 रन के साथ 101 विकेट हासिल किए हैं।