आईपीएल 2025 में अब तक कुल 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं. आज इस लीग का 26वां मैच लखनऊ सुपर जायंटस और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच लखनऊ के अटल विहारी बाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम, इकाना में खेला जाएगा. इस मैच से पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.
गुजरात टाइटंस के आलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स को लेकर एक बुरी खबर, मैदान पर चोटिल होने के बाद वो आईपीएल 2025 से बाहर हो गये हैं और स्वदेश लौट गये हैं.
ग्लेन फिलिप्स हुए आईपीएल 2025 से बाहर
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ग्लेन फिलिप्स ने 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ अपना नाम रजिस्टर्ड कराया था, लेकिन जब उन्हें कोई खरीददार नही मिला तो शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने उन्हें उनके बेस प्राइस पर 2 करोड़ की कीमत के साथ अपनी टीम में शामिल किया.
ग्लेन फिलिप्स, न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन गुजरात की प्लेइंग 11 में उन्हें खेलने का मौका नही मिला. इसी दौरान 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग करते हुए ग्लेन फिलिप्स चोटिल हो गये. ग्लेन फिलिप्स की चोट काफी गंभीर है, जिसकी वजह से उन्हें बिना आईपीएल खेलने स्वदेश लौटना पड़ रहा है.
विदेशी खिलाड़ियों ने बढ़ाई गुजरात टाइटंस की टेंशन
गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है. टीम ने अब तक खेले 5 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है और 8 अंको के साथ पहले नंबर पर मौजूद है. आईपीएल 202 के मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने 7 विदेशी खिलाड़ी खरीदे थे, जिसमे से ग्लेन फिलिप्स समेत 2 विदेशी खिलाड़ी स्वदेश लौट चुके हैं.
ग्लेन फिलिप्स से पहले कगिसो रबाडा भी साउथ अफ्रीका लौट गए हैं और अभी तक उनकी वापसी पर कोई अपडेट नही आया है. कगिसो रबाडा ने निजी कारणों से साउथ अफ्रीका लौटने का फैसला किया था, लेकिन सब्सीट्यूट फिल्डर के रूप में मैदान पर उतरे ग्लेन फिलिप्स एक थ्रो करने की कोशिश में मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से चोटिल हो गए और अब पुरे आईपीएल से बाहर हो गये हैं.
गुजरात टाइटंस के पास अब सिर्फ 5 विदेशी खिलाड़ी जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड, राशिद खान, गेराल्ड कोएट्जी और करीम जनत ही चयन के लिए उपब्ध हैं.
ALSO READ:CSK vs KKR: 1 गेंद पर जडेजा ने लुटाये 9 रन, 54 के औसत से डाला ओवर, रिंकू सिंह ने जमकर धोया