टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के हेड कोच का पद छोड़ दिया। जिसके बाद बीसीसीआई ने ये जिम्मेदारी पूर्व भारतीय बल्लेबाज Gautam Gambhir को सौंपी। रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की जोड़ी फिलहाल बहुत अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। जिसके कारण अब कहा जा रहा है कि भारत का चैंपियंस ट्रॉफी में जीतना भी अब लगभग नामुमकिन है।
रोहित शर्मा और Gautam Gambhir की जोड़ी पर है खतरा
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ लंबे समय के बाद वनडे सीरीज हार गई। इसके बाद टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर भी हार का सामना करना पड़ा। जिसके कारण अब हेड कोच Gautam Gambhir और कप्तान रोहित शर्मा की जोड़ी पर सवाल खड़े होने लगे हैं। इस जोड़ी के सामने अब अगली आईसीसी टूर्नामेंट के रूप में चैंपियंस ट्रॉफी की चुनौती है।
जिसकी तैयारी पूरी तरह से फेल नजर आ रही है। दरअसल टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह से तैयार नहीं नजर आ रहे हैं। इनके सामने जैसी ही गेंद स्विंग होती है तो अपना विकेट गंवा देते है। इसके अलावा स्पिन ट्रैक पर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। उसके ऊपर से बड़ी चुनौती यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले टीम इंडिया के पास सिर्फ 3 वनडे मैच ही बचे हैं। जो परेशानी को और भी ज्यादा बढ़ा देता है।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
मौजूदा समय में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रही है। जिसके बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस आने के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। जिसके बाद तो टीम सीधे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ही वनडे फॉर्मेट खेलती हुई नजर आएगी।
ऐसे में कोच Gautam Gambhir के पास तैयारी का बिल्कुल भी समय नहीं है। जिसके कारण अन्य टीमों से भारत बहुत ज्यादा पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है। खबरों के मुताबिक टीम इंडिया को अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलने को मिल सकते हैं।