Gary Stead on AFG vs NZ Test
अफगानिस्तान के खिलाफ 1 मात्र टेस्ट खेलने भारत आई न्यूजीलैंड टीम के कोच ने मैच रद्द होने के बाद कही ये बात

गैरी स्टीड (Gary Stead): अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड (AFG vs NZ) के बीच खेला जाने वाला एक मात्र टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. दोनों ही देशों के बीच ये मैच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन भारी बारिश की वजह से ये मैच बिना 1 गेंद डाले ही रद्द कर दिया गया.

इस एक मात्र टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) भारत आई थी और यहाँ मैच रद्द हो जाने के बाद अब टीम के कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) बेहद नाराज हैं, उन्होंने मैच रद्द होने के बाद क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.

मैच रद्द होने के बाद कीवी कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) ने कही ये बात

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलने इतना दूर आई न्यूजीलैंड की टीम के कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) ने मैच बिना कोई गेंद डाले रद्द होने के बाद कहा कि

“यह हमारे लिए निराशाजनक है. अफगानिस्तान के खिलाफ यह हमारा पहला टेस्ट मैच था और हम इसे लेकर काफी उत्साहित भी थे. पिछले कुछ विश्व कप में वे हमारे महान प्रतिस्पर्धी रहे हैं और हमारे पास क्रिकेट के कुछ बेहतरीन खेल हैं.”

वहीं न्यूजीलैंड के कोच ने ये भी माना कि ये मैच रद्द होना उनकी टीम के लिए बेहद बुरी खबर रहा है. गैरी स्टीड (Gary Stead) ने कहा अगर ये मैच रद्द नही होता तो श्रीलंका दौरे से पहले ये उनकी टीम के लिए एक अच्छी तैयारी का जरिया होता. गैरी स्टीड (Gary Stead) ने कहा कि

“हमारे लिए सबसे निराशाजनक बात यह है कि जब हम अगले सप्ताह अपने टेस्ट मैच में उतरेंगे, तो हम मैच के लिए मजबूत और मैच के लिए तैयार होने की क्षमता खो चुके हैं. इसलिए, लोग वास्तव में निराश हैं.”

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट टेबल में नंबर 3 पर है न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की बात करें तो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट टेबल (ICC World Test Championship 2023-25 Points Table) में कीवी टीम अभी तीसरे स्थान पर मौजूद है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 ((ICC World Test Championship 2023-25) के चक्र में कीवी टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमे 3 मैचों में टीम को जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. कीवी टीम अभी पॉइंट टेबल में 36 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर है और उसका पीसीटी 50 है.

न्यूजीलैंड को अभी इस चक्र में 8 मैच और खेलने हैं, जिसमे 2 मैच श्रीलंका के खिलाफ, 3 भारतीय टीम और 3 इंग्लैंड की टीम के खिलाफ खेलना है. ऐसे में अगर न्यूजीलैंड की टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है, तो कम से कम 6 मैचों में जीत हासिल करनी होगी.

ALSO READ: “जब आपके पास संसाधन नहीं है, तो….” न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट रद्द होने के बाद भारत पर भड़के अफगानिस्तान के कोच और कप्तान