AADHAR CARD UPDATE
क्या आपने किया आधार कार्ड से जुड़ा ये काम, सिर्फ 3 दिन रह गये हैं बाकी, खत्म होने वाली है डेड लाइन

Free Aadhar Update: आधार कार्ड (Aadhar Card) आज के समय में बहुत जरूरी हो चुका है, क्योंकि आज के समय में बैंक अकाउंट खोलने से लेकर संपत्ति खरीदने तक के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ रही है. अगर आपके भी आधार में किसी तरह की कोई गलत जानकारी दी गई है, जिसे आप बदलवाना चाहते हैं, तो अब आपके पास बहुत कम समय बचा है. अगर आप ऐसा करने से चूक जाते हैं, तो बहुत जल्द ही आपका आधार कार्ड (Aadhar Card) बेकार हो जाएगा.

14 सितंबर तक मिलेगी फ्री Aadhar Card अपडेट सुविधा

आधार कार्ड (Aadhar Card) में किसी भी तरह की जानकारी को अपडेट करने के लिए आप 14 सितंबर तक अपने सारे काम निपटा सकते हैं, क्योंकि यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को यह आखरी मौका दिया है. अगर आपने पिछले 10 सालों में आधार अपडेट नहीं किया है, तो यह आपके पास आखिरी मौका है और अगर आप इसके बाद अपडेट करवाते हैं, तो आपको इसके लिए ₹50 का शुल्क देना होगा.

यह कोई पहली बार नहीं है. फ्री आधार अपडेट की ये सुविधा 14 मार्च 2024 तक पहले तय की गई थी, जिसे बढ़ाकर 14 जून 2024 किया गया और एक बार फिर से ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए 14 सितंबर 2024 तक इसे बढ़ा दिया गया है.

इस तरह कर सकते हैं Aadhar Card अपडेट

आधार कार्ड (Aadhar Card) को अगर आप अपडेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले myaadhaaruidai.gov.in पर जाए. इसके बाद आप यहां अपने पसंदीदा भाषा का चुनाव कर सकते हैं और आप कोई भी जानकारी अपडेट करना चाहते हैं तो आप उस पर क्लिक करें फिर स्क्रीन पर आपको माय आधार पर जाकर लॉग इन करना होगा.

इसके लिए आपको अपना आधार नंबर देना होगा फिर एक कैप्चा कोड को भरना होगा. आपने आधार के साथ जो रजिस्टर मोबाइल नंबर अपडेट किया होगा, उस पर ओटीपी आएगा, जिसके जरिए आप लॉगिन कर सकते हैं.

इसके बाद आपको अपने फोन पर आया वन टाइम पासवर्ड डालना होगा और फिर एक नए टैब में आपके डॉक्यूमेंट अपडेट का विकल्प दिखाई देगा, जिसमें आप अपना नाम, जन्मतिथि, पता, वेरीफाई कर सकते हैं और फिर अपने सभी दस्तावेज को अपलोड करके अपनी प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं.

हालांकि यह ध्यान रखें कि आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 14 अंकों की संख्या मिलेगी जिसे आपको अपने पास रखना है क्योंकि आधार अपडेट की प्रक्रिया को ट्रैक करने के लिए इसी नंबर की आवश्यकता होगी.

ALSO READ: आपके Aadhar Card से जारी किए गए हैं कितने Sim Card? सरकारी Website पर ऐसे करें चेक