MS Dhoni: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना अब तक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से हुआ है. जहां पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस की टीम को शिकस्त दिया, वहीं अब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को इन हार का जिम्मेदार माना जा रहा है. महेंद्र सिंह धोनी इस आईपीएल में 9वें और 10वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर रहे हैं.
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अगर बीच के ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आते तो वो बड़े शॉट खेलकर अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं, लेकिन धोनी ने नीचे ही बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ऐसे में अब उनकी हर तरफ आलोचना हो रही है.
किसने कहा MS Dhoni को मतलबी खिलाड़ी
आईपीएल 2025 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर आलोचना हो रही है. महेंद्र सिंह धोनी का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बन रहा है. फैंस का कहना है कि धोनी सिर्फ वाहवाही लुटने के लिए खेलते हैं. महेंद्र सिंह धोनी को टीम के जीत की कोई चिंता नही है, उन्हें बस अंत में आकर चौके-छक्के लगाकर वाहवाही लूटना है.
महेंद्र सिंह धोनी को लेकर फैंस का कहना है कि धोनी में अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अनहोनी करने वाली वो बात नही रही, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल 2025 के बीच संन्यास लेने की सलाह दी जा रही है.
महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 10वें नंबर पर बल्लेबाजी की थी, वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वो 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे.
फैंस ने सोशल मीडिया पर दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया
आइए नजर डालते हैं कुछ सोशल मीडिया पोस्ट पर, कैसे महेंद्र सिंह धोनी का सोशल मीडिया पर मजाक बन रहा है.
How does the “Dhoni before CSK” gang defend these sort of things without shame? https://t.co/VmHpGdpCKi
— archith (@InswinginMenace) March 31, 2025
How does the “Dhoni before CSK” gang defend these sort of things without shame? https://t.co/VmHpGdpCKi
— archith (@InswinginMenace) March 31, 2025
He is the same man who rotated Sachin, Sehwag and Gambhir because he could only accommodate two “bad fielders” in the large grounds in Australia, is continuing to play for his franchise despite not being 100% fit.
Never seen a Narcissist like MS Dhoni ever!
— Rushik Rawal (@RushikRawal) March 31, 2025
Dhoni should retire now! This is an insult to cricket.
He can bat one over in the strategic time out to entertain fans!— Rajat Agarwala (@RjtAg222) March 31, 2025