Fakhar Zaman retire
पीसीबी की इन हरकतों से नाराज फखर जमान ने किया संन्यास का फैसला, अब इस विदेशी टीम के लिए खेलेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

Fakhar Zaman: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) को अपने शुरुआती 2 मैचों में शिकस्त के बाद अब मेजबान टीम ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. पाकिस्तान के इस तरह से लगातार 2 मैच हारकर टूर्नामेंट से 4 दिन में ही बाहर होने की वजह से जगहंसाई का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर भी पाकिस्तान टीम की आलोचना कर रहे हैं, वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान टीम में आपसी मतभेद हो गया है. इसी बीच एक खबर आ रही है कि फखर जमान (Fakhar Zaman) संन्यास का ऐलान करने वाले हैं.

पीसीबी से इस बात से नाराज हैं Fakhar Zaman

पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) को पीसीबी ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में लंबे समय बाद मौका दिया था. इस दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही मैच में फखर जमान चोटिल हो गये थे, जिसके बाद उन्हे चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया, इस दौरान उन्हें ड्रेसिंग रूम में रोते हुए देखा गया.

फखर जमान (Fakhar Zaman) को काफी लंबे समय बाद पाकिस्तान टीम में मौका दिया गया था. अब समा टीवी की रिपोर्ट की मानें तो फखर जमान ने पाकिस्तान छोड़ने का फैसला किया है, इसके बारे में उन्होंने अपने नजदीकी लोगों से हाल ही में बात किया है. फखर जमान ने कुछ समय पहले ही पीसीबी के खिलाफ ट्वीट किया था, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था.

फखर जमान (Fakhar Zaman) ने अपने नजदीकी लोगों से कहा था कि

“चैंपियंस ट्रॉफी उनका आखिरी आईसीसी इवेंट होगा. वह वनडे क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं. चोटों और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सेलेक्शन से जुड़े मुद्दों से वे बुरी तरह से आहत हैं. ऐसे में वह पाकिस्तान क्रिकेट से दूरी बरतने के साथ ही परिवार को पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट करने पर भी काम कर रहे हैं.”

इस बिमारी से जूझ रहे हैं फखर जमान

रिपोर्ट्स की मानें तो फखर जमान अब विदेशी टी20 लीग्स खेलने पर ध्यान देना चाहते हैं. मां टीवी के अनुसार, फख़र हाइपरथायरोइडिज्म नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं. फखर जमान को डॉक्टर्स ने 3 महीने के लिए आराम का सलाह दिया है. वहीं पीसीबी में चल रही सेलेक्शन नियमो से वो परेशान हैं और ऐसे में वो पाकिस्तान क्रिकेट से दुरी बनाना चाहते हैं.

फखर जमान इस बात से नाराज हैं कि उन्हें विदेशी टी20 लीग्स खेलने के लिए एनओसी नही दी जा रही है. फखर जमान अब अपनी पत्नी और बेटे जेन को विदेश में शिफ्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसके बाद वो विदेशी टी20 लीग्स में खेलते नजर आयेंगे.

ALSO READ: IND vs NZ: शमी-कुलदीप यादव बाहर, रोहित को आराम, 2 नए खिलाड़ी का डेब्यू, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग XI ऐलान