KL Rahul and Axar Patel Delhi Capitals
केएल राहुल और अक्षर पटेल को मिला धोखा, 2 करोड़ में खरीदा गया ये खिलाड़ी होगा दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान

Delhi Capitals: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. आईपीएल 2025 के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया है. आईपीएल 2025 के लिए अधिकतर टीमों ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है, लेकिन कुछ टीमें ऐसी हैं, जो अभी तक अपने कप्तान का नाम फाइनल नही कर सकी हैं.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम एक ऐसी टीम है, जिसने अपने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले रिलीज कर दिया था. इसके बाद फ्रेंचाइजी ने कुछ खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में खरीदा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 में टीम का नया कप्तान कौन होगा.

Delhi Capitals के पास कप्तानी के हैं 3 विकल्प

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले केएल राहुल को 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. वहीं आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजी ने कुछ खिलाड़ियों को खरीदा. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान केएल राहुल (KL Rahul) को 14 करोड़ रुपये और फाफ डु प्लेसिस को 2 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है.

ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के पास ये 3 विकल्प हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 के लिए टीम का नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. इनमे 2 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके पास आईपीएल में कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है. वहीं अक्षर पटेल ने भी कुछ मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है. इसके अलावा अक्षर पटेल के पास घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव है.

फाफ डू प्लेसिस को कप्तान बना सकती है दिल्ली कैपिटल्स

अक्षर पटेल को फ्रेंचाइजी ने 16.50 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया है, जिससे पता चलता है कि अक्षर पटेल का कद दिल्ली कैपिटल्स में कितना बड़ा है. वहीं केएल राहुल को फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है. वहीं फाफ डू प्लेसिस को 2 करोड़ में खरीदा है.

फाफ डू प्लेसिस को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है और फ्रेंचाइजी उन्हें अपना नया कप्तान बना सकती है. इसके पहले दिल्ली कैपिटल्स की कमान ऋषभ पंत के हाथो में थी, तो फाफ डू प्लेसिस के हाथ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान थे.

ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी में BCCI से हुई बड़ी गलती, इस वजह से भारत की हार तय, दिनेश कार्तिक ने किया खुलासा, बताया भारत की कमजोरी