इस सीजन आईपीएल में लगातार 6 मैच जीतने के बाद राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7वें मुकाबले में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम यह हार भी एलिमिनेटर में मिली। जिसके बाद टीम टूर्नामेंट से ही बाहर हो गई। राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में टीम की ओर से बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सके और टीम का बड़ा स्कोर खड़ा नही कर पाए। जिसके कारण राजस्थान राॅयल्स ने बड़ी आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के इस प्रदर्शन कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plesis) में काफी निराश देखने को मिली।
Faf Du Plesis ने कहा 20 रन पीछे रहे
मैच के बाद राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plesis) ने बात करते हुए कहा कि ओस आने के साथ, हमें लगा कि हम बल्ले से कमजोर हैं। मुझे लगा कि हम अच्छे स्कोर से 20 रन पीछे रह गए। लड़कों को श्रेय जाता है उन्होंने वास्तव में अच्छा संघर्ष किया। आप बस इतना ही मांग सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि यदि आप स्वाभाविक रूप से पिच और परिस्थितियों का आकलन करते हुए देखें, तो आप कहेंगे कि यह 180 पिच है क्योंकि यह ऊपर की ओर स्विंग कर रही थी और काफी धीमी थी। लेकिन इस सीज़न में हमने जो पाया है, प्रभावशाली खिलाड़ी के साथ, बराबर स्कोर अब पर्याप्त नहीं है। साथ ही ओस भी आ रही है।
हमे टीम पर गर्व है
वही टीम के लीग स्टेज में संघर्ष को लेकर कप्तान (Faf Du Plesis) ने कहा कि टीम पर बेहद गर्व है। बहुत सारी टीमें – 9 में से 1 के बाद उनके पहिए ख़राब हो गए होंगे। लगातार छह गेम में इस तरह से वापसी करने के लिए बहुत सारे दिल और चरित्र की आवश्यकता होती है। आज रात हम बल्ले से अतिरिक्त 20 रन बनाने के मामले में खास नहीं थे।
वही आपको बता दें कि Faf Du Plesis की कप्तानी में आरसीबी की शुरुआत इस सीजन में बेहद ही खराब रही थी। टीम ने शुरूआती 8 मैचों में 7 मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम ने लगातार 6 मैच जीतकर इतिहास रचा और एलिमिनेटर में जगह बना ली थी। लेकिन टीम एलिमिनेटर में हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई