England Cricket Team
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, 6 ऑलराउंडर, 3 बल्लेबाज और 6 गेंदबाजों के साथ उतरेगी टीम

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team)  का इस साल का शेड्यूल काफी व्यस्त नजर आ रहा है, क्योंकि इस साल कई देशों की टीमों के साथ उन्हें भिड़ना है. इस साल के शुरूआत में ही इंग्लैंड (England)  की टीम भारत के साथ वनडे और टी-20 सीरीज में भिड़ी थी, हालांकि इस समय टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

इसी बीच इंग्लैंड (England)  दौरे के लिए जिम्बांबे (Zimbabwe) की टीम की घोषणा हो गई है इस टीम में 6 ऑलराउंडर, 3 स्टार बल्लेबाज और 6 खतरनाक गेंदबाजों को टीम में जगह दी गई है.

England और Zimbabwe दोनों ही टीमों का हुआ ऐलान

इंग्लैंड के साथ होने वाले टेस्ट मैच के लिए जिम्बांबे (Zimbabwe) की टीम के साथ इंग्लैंड की टीम का ऐलान हो गया है. गौरतलब है कि दोनों ही टीमों को 22 मई से 25 मई तक चार दिवसीय टेस्ट मैच में भिड़ना है.

इस चार दिवसीय टेस्ट मैच के लिए जहां एक ओर जिम्बाब्वे की टीम की कमान क्रेग एर्विन के हाथों में रहेगी, तो वहीं इंग्लैंड टीम की कमान बेन स्टोक्स को सौंपी गई है. जिम्बांबे की इस टीम में कई स्टारखिलाड़ियों की वापसी हुई है, जिसमें सिकंदर रजा का नाम सबसे पहले आता है.

इन ऑलराउंडरों को मिली टीम में जगहः

इस टेस्ट मैच के लिए जिम्बाब्वे बोर्ड की ओर से 6 ऑलराउंडरों को टीम में शामिल किया गया है. इसमें सिकंदर रजा, ब्रायन बेनेट, वेस्ली मधेवरे और सीन विलियम्स शामिल हैं. इसके साथ ही टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज क्लाइव मदांडे और तफादजवा सिगा को टीम में शामिल किया गया है. ये सभी ऑलराउंडर की भूमिका में टीम में शामिल रहेंगे.

इन तीन बल्लेबाजों को मिली टीम में जगहः

इंग्लैंड दौरे के लिए जिम्बाब्वे के चयनकर्ताओं ने टीम में 3 धाकड़ बल्लेबाजों की नियुक्ति की है जिसमें क्रेग एर्विन, बेन कुरेन, निक वेल्च को टीम में मौका दिया गया है.

ये गेंदबाज हैं टीम में शामिलः

इस मैच के लिए जिम्बाब्वे बोर्ड ने टीम में 6 खतरकनाक गेंदबाजों को टीम में शामिल किया है. जिनमें ट्रेवर ग्वांडु, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा, और न्यूमान न्यामुरी शामिल हैं.

Also Read:जय शाह ने दोगुना किया WTC की प्राइज मनी, जीतने वाली तो होगी मालामाल, भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश को मिलेंगे इतने करोड़ रूपये