आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 के बीच ही एक और टूर्नामेंट का ऐलान हो चुका है. जिसके लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान किया है. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान किया है. जिसमे क्रिकेट फैंस अपने पुराने खिलाड़ियों को एक बार फिर मैदान में खेलते नजर आयेंगे. इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की टीम युवराज सिंह और क्रिस गेल की टीम से भी भिडंत होगी. आइये जानते है कब, कहां, किनके बीच होगी ये टूर्नामेंट
इंडिया, पाकिस्तान, समेत कई देश के खिलाड़ी होंगे हिस्सा
दरअसल वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स जुलाई में इंग्लैंड के एजबेस्टन में होना है. इस टूर्नामेंट को इंग्लैंड एंड एल्स क्रिकेट ने खुद अप्रूव किया है. इसमें भारत, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज समेत कई देश के पुराने दिग्गज खिलाड़ीखेलते नजर आयेंगे. जिसमे युवराज सिंह, क्रिस गेल, केविन पीटरसन और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी जैसे स्टार खिलाड़ी हिस्सा होंगे. यह जुलाई के 3 तारीख को खेला जा सकता है.
अजय देवगन के साथ रिलीज हुआ प्रोमो
इस लीग के लिए एक प्रोमो भी रिलीज किया गया. जिसमे अजय देवगन, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, ब्रेट ली और क्रिस गेल मौजूद है. बा दें, बॉलीवुड फिल्म एंड म्यूजिक कंपनी आयोजित कर रही है. और इस टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान भी कर चुक है जिसमे इयान बेल, केविन पीटरसन शामिल है. इस टूर्नामेंट में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबला भी खेला जायेगा. जिसमे क्रिकेट फैंस पुराने दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आयेंगे .
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के लिए इंग्लैंड की टीम
केविन पीटरसन, रवि बोपारा, इयान बेल, समित पटेल, ओवैस शाह, फिलिप मस्टर्ड, क्रिस स्कोफील्ड, साजिद महमूद, अजमल शहजाद, उस्मान अफजल, रयान साइडबॉटम, स्टीफन पैरी, स्टुअर्ट मीकर, केविन ओ ब्रायन।
Your legends are back and the wait is over. World Championship of Legends begins 3rd of July. #WarOfChampions #WCL pic.twitter.com/szak5e0Y4F
— World Championship Of Legends (@WclLeague) May 29, 2024