England test team
बड़ी खबर: इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, 2 अनजाने खिलाड़ियों को दी टीम में जगह

इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में बेहद खराब रहा है. इंग्लैंड की टीम को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाद भारतीय टीम (Team India) के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इसके पहले इंग्लैंड की टीम को 1 मैच की टेस्ट जिम्बाब्वे की टीम (Zimbabwe National Cricket Team) के खिलाफ खेलना है. इंग्लैंड की टीम ने इसके लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.

इंग्लैंड की टीम ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को इस टीम का कप्तान बनाया है. इंग्लैंड और जिम्बाब्वे (ENG vs ZIM) के बीच ये मैच 22 मई से ट्रेंटब्रिज में खेला जाना है, जिसके लिए इंग्लैंड ने 2 अनजान खिलाड़ियों को पहली बार मौका दिया है.

बेन स्टोक्स को मिली England Cricket Team की कप्तानी

बेन स्टोक्स को इंग्लैंड ने टेस्ट टीम (England Cricket Team) का कप्तान बनाया है. बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 खेला था, लेकिन इस दौरान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 से बाहर हो गई थी, लेकिन एक बार फिर बेन स्टोक्स को इंग्लैंड ने अपनी टीम का कप्तान बनाया है.

बेन स्टोक्स की कप्तानी में ही इंग्लैंड की टीम को भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए भारतीय टीम आईपीएल 2025 के बाद जून में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. बेन स्टोक्स की कप्तानी में जिम्बाब्वे के खिलाफ के इंग्लैंड ने 2 अनजान खिलाड़ियों को मौका दिया है.

इन 2 खिलाड़ियों को इंग्लैंड ने दिया है मौका

इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) ने 1 मैच की टेस्ट मैच के लिए जिन 2 खिलाड़ियों को मौका दिया है उनमे सैम कुक और जॉर्डन कॉक्स को मौका दिया गया है. इन दोनों ही खिलाड़ियों को पहली बार मौका दिया गया है. बात अगर सैम कुक की करें तो वो मीडियम पेसर और स्विंग बॉलर हैं. वहीं जॉर्डन कॉक्स विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

इन दोनों खिलाड़ियों को पहली बार मौका देने की वजह इंग्लैंड के कई बड़े खिलाड़ियों का चोटिल होना है. इंग्लैंड की टीम के लिए ये खिलाड़ी बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं, यही वजह है कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उन्हें टीम में शामिल किया गया है.

जिम्बाब्वे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टेस्ट स्क्वॉड

बेन स्टोक्स (कप्तान),  हैरी ब्रूक, जो रूट, जैमी स्मिथ, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, सैम कुक, जॉर्डन कॉक्स, मैथ्यू पॉट्स, जॉश टंग.

ALSO READ: कौन हैं शिखर धवन की आयरिश गर्लफ्रेंड सोफी शाइन? मार्केटिंग की दुनिया में है बहुत बड़ा नाम, करती हैं ये काम