Dulip Samaraweera ban
भारत-बांग्लादेश सीरीज के बीच आई बुरी खबर, इस खिलाड़ी पर लगा 20 सालों का बैन, अनुचित व्यवहार का पाया गया दोषी

Dulip Samaraweera 20 Year Ban: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जा रहा है, जहां टीम इंडिया बेहद ही मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया से एक बुरी खबर आ रही है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी को बड़ा झटका दिया है और उन पर 20 सालों का बैन लगा दिया है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी रहे दलीप समरवीरा (Dulip Samaraweera) के अनुचित व्यवहार के कारण उन पर बैन लगाया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

कौन है श्रीलंका के क्रिकेटर दलीप समरवीरा (Dulip Samaraweera)?

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर दलीप समरवीरा, ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट विक्टोरिया टीम से जुड़े हुए थे. इस दौरान उन्हें टीम के साथ अनुचित व्यवहार का दोषी पाया गया और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन पर 20 सालों का बैन लगा दिया है. क्रिकेट विक्टोरिया में काम करते समय अनुचित व्यवहार करने की वजह से दलीप समरवीरा को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता की धारा 2.23 का उल्लंघन का दोषी पाया गया है.

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर दलीप समरवीरा लंबे समय तक विक्टोरिया महिला और मेलबर्न स्टार्स डब्ल्यूबीबीएल के सहायक कोच रहे थे, इससे पहले कि इस वर्ष की शुरूआत में उन्हें विक्टोरिया महिला टीम का वरिष्ठ कोच बनाया गया था.

क्रिकेट विक्टोरिया के सीईओ ने की दलीप समरवीरा की आलोचना

क्रिकेट विक्टोरिया के सीईओ ने दलीप समरवीरा की आलोचना करते हुए उन पर आरोप लगाया. क्रिकेट विक्टोरिया के सीईओ निक कमिंस ने समरवीरा के व्यवहार की आलोचना करते हुए कहा कि

“हम आचार संहिता आयोग द्वारा आज लिए गए फैसले का समर्थन करते हैं, जिसके चलते दलीप समरवीरा पर 20 साल का बैन लगाया गया है. हमारा मानना है कि यह आचरण पूरी तरह से निंदनीय है.”

कैसा रहा है दलीप समरवीरा का करियर

दलीप समरवीरा श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर हैं, हालांकि उनका क्रिकेट करियर कुछ खास नही रहा है. दलीप समरवीरा ने श्रीलंका के लिए 1993 में डेब्यू किया था और 1995 में उन्होंने अपना अंतिम मैच खेला था. इन 2 सालों में दलीप समरवीरा ने श्रीलंका के लिए  7 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेला था.

इन 7 वनडे मैचों में उनका प्रदर्शन ठीक ठाक रहा था, 7 वनडे मैचों में दलीप समरवीरा ने 211 रन बनाए थे, लेकिन टेस्ट में श्रीलंका के इस पूर्व क्रिकेटर के आंकड़े बेहद शर्मनाक हैं. दलीप समरवीरा ने 5 टेस्ट मैचों में सिर्फ 91 रन बनाए थे.

ALSO READ: टी20 क्रिकेट से संन्यास का फैसला वापस लेंगे रोहित शर्मा? भारतीय कप्तान ने दिया फैंस को खुश करने वाला जवाब