दिलीप ट्रॉफी का आगाज 28 अगस्त यानी कि आज से हो चुका है। सेंट्रल जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच बेंगलुरु में पहला मुकाबला भी खेला जा रहा है। इस मैच में सेंट्रल जोन टीम की कप्तानी रजत पाटीदार संभाल रहे हैं तो वही उनकी टीम की तरफ से दानिश मालेवार ने शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली है उन्होंने सेंट्रल जोन के लिए शानदार बल्लेबाजी की है और नॉर्थ ईस्ट जोन के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की है। हालाकिं दानिश के अलावा कप्तान रजत पाटीदार ने भी दमदार खेल दिखाया है।
क्रिकेट के मैदान पर 21 साल के बल्लेबाज ने मचाया तूफान
21 साल के दानिश मालेवार नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे । हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज आयुष पांडे ने जहां 10 गेंद में तीन रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया तो वही मैदान पर तीसरे नंबर पर उतरे दानिश ने 144 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। हालांकि यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका तीसरा शतक है। दिलीप ट्रॉफी में दानिश का यह डेब्यू मुकाबला है। 20 चौक की मदद से उन्होंने अपनी यह शतकीय पारी खेली है। हालांकि प्रदर्शन को देखने के बाद उन्होंने भारतीय टीम में नंबर तीन के लिए भी अपने दावेदारी को पेश किया है।
रणजी फाइनल में भी खेली थी शतकीय पारी
दानिश मालेवार बिदर्भ की टीम की तरफ से रणजी में खेलते हैं। उनकी टीम ने रणजी ट्रॉफी को बीते सीजन अपने नाम किया था हालांकि केरल के खिलाफ फाइनल मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने 153 रन बनाए थे। जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से महज 73 रन निकले थे सेमीफाइनल में मुंबई और क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ भी दानिश ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। दिलीप ट्रॉफी से पहले उन्होंने 9 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं जिसमें दानिश ने 52 की औसत के साथ 783 रन बनाने में कामयाब हुए हैं।
पिता ने पैदा होने से पहले ही तय कर लिया था भविष्य
बता दे की दानिश विष्णु मालेवर खुद क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं उन्होंने शादी से पहले ही सोच लिया था कि अगर उनका बेटा होता है तो वह उसे बेटे को क्रिकेटर बनाएंगे लोअर मिडल क्लास से आने वाले विष्णु के लिए शुरूआत में यह काफी मुश्किल रहा है। लेकिन उनके बेटे दानिश ने अपने पिता के सपने को क्रिकेट के मैदान में पूरा कर रहे हैं।