Posted inक्रिकेट, न्यूज

अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ी, मैदान में वापसी करते भारतीय टीम के कप्तान ने खूब काटा ग़दर, टीम को दिलाई जीत

अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ी, मैदान में वापसी करते भारतीय टीम के कप्तान ने खूब काटा ग़दर, टीम को दिलाई जीत
अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ी, मैदान में वापसी करते भारतीय टीम के कप्तान ने खूब काटा ग़दर, टीम को दिलाई जीत

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती यह लाइन आपने कहीं ना कहीं हमेशा ही सुनी होगी। फिलहाल सोहनलाल द्विवेदी की यह कविता भारतीय टीम के अंडर 19 टीम के कप्तान रहे यश धुल के ऊपर पूरी तरीके से सटीक बैठती है। कुछ समय पहले ही इस बल्लेबाज की दिल में छेद होने की जब खबर आई थी। हर किसी को यही लगा था कि क्रिकेट के मैदान पर शानदार प्रदर्शन देकर सुर्खियां बटोरने वाले यश का क्रिकेट करियर खत्म हो जाएगा। लेकिन यश ने अपने जज्बे से सबको हैरान कर दिया दिल की सर्जरी करवा के वापस लौटे यश ने एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं।

दिल्ली प्रीमियर लीग में भारतीय टीम के कप्तान का गरजा बल्ला

दरअसल दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 35 वें मुकाबले में भारतीय टीम के यश का बल्ला जमकर ग़दर काटता रहा है। टीम की तरफ से पारी की ओपनिंग करने मैदान पर उतरे यश अपने जोड़ीदार कौशल के साथ मैदान में जमकर रन बनाते हुए नजर आए। हालांकि उनकी जोड़ीदार मैदान में ज्यादा समय तक नहीं रुक सके। कौशल सिर्फ 5 रन बनाकर ही आउट हो गए हालांकि उसके बाद युगल सैनी के साथ मिलकर यश ने अर्धशतकीय पारी खेली। यश ने अपनी बल्लेबाजी से जमकर रन बनाएं 37 गेंद की बल्लेबाजी में यश ने 53 रन बनाए इस दौरान उनके बल्ले से पांच चोक्के और दो छक्के भी देखने को मिले।

दिल्ली प्रीमियर लीग में छा रहे हैं यश

यश के लिए दिल्ली प्रीमियर लीग का यह सीजन काफी शानदार रहा है। इस साल उन्होंने सात मैचों में 95 के शानदार औसत के साथ 382 रन बनाए हैं। लेकिन इस बीच सबसे ज्यादा मजेदार बात यह है कि यश ने 171 के स्ट्राइक रेट के साथ गेंदबाजों की जमकर कुटाई की है। यश ने अपने बल्ले से सीजन में अब तक 48 चौके और 16 छक्के लगाए हैं। वहीं दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में यश ने दूसरे नंबर पर अपनी जगह को पक्का किया है।

कुछ समय पहले ही हुई थी दिल की सर्जरी

दरअसल कुछ समय पहले ही अंडर 19 भारतीय टीम के चैंपियंन रहे  यश को पता चला था कि उनके दिल में 17 मिलीमीटर का छेद है और इसका इलाज सिर्फ सर्जरी से ही करवाया जा सकता है यश को मजबूरी में सर्जरी करवानी पड़ी। हालांकि सर्जरी के बाद यश कुछ समय पर क्रिकेट से ब्रेक पर रहे। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। पूरी तरीके से फिट होकर यश क्रिकेट के मैदान में एक बार फिर से खुद को साबित कर रहे हैं।

Read More : IND vs AUS: यशस्वी-श्रेयस की वापसी, गिल बाहर, रोहित कप्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...