भारतीय टीम (Team India) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के तुरंत बाद भारतीय टीम के साथ-साथ आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर दिया. आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में दिनेश कार्तिक बतौर कमेंटेटर नजर आए थे. इसके बाद अब टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को आईपीएल में एक बड़ी भूमिका मिली है. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
आरसीबी ने दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को बल्लेबाजी कोच और मेंटोर नियुक्त किया है. अब आईपीएल 2025 में दिनेश कार्तिक इसी भूमिका में नजर आयेंगे फ्रेंचीइजी ने इसकी घोषणा सोशल मीडिया के माध्यम से की.
Dinesh Karthik को RCB ने नियुक्त किया अपना बल्लेबाजी कोच और मेंटर
विराट कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को ये भूमिका देते हुए इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी. दिनेश कार्तिक को लेकर आरसीबी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि
“कार्तिक आरसीबी में नए अवतार के साथ वापसी कर रहे हैं. दिनेश कार्तिक आरसीबी मेंस टीम के बैटिंग कोच और मेंटर होंगे. आप किसी को क्रिकेट से बाहर कर सकते हैं, लेकिन उसके अंदर से क्रिकेट को बाहर नहीं कर सकती.”
दिनेश कार्तिक जब आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे, उस समय आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर, बैटिंग कोच श्रीधरन श्रीराम, बॉलिंग कोच एडम ग्रिफिथ और फील्डिंग कोच मालोलन रंगराजन थे. हालांकि अब दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2025 के लिए श्रीधरन श्रीराम की जगह ले ली है.
Dinesh Karthik ने अपने जन्मदिन पर किया था आईपीएल से संन्यास का ऐलान
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे. इसके बाद दिनेश कार्तिक ने अपने जन्मदिन के मौके पर आईपीएल से संन्यास का ऐलान किया था. इसकी घोषणा दिनेश कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर की थी. इस दौरान उन्होंने लिखा था कि
” पिछले कुछ दिनों में मुझे जो प्यार, समर्थन मिला, उससे मैं अभिभूत हूं, इस चीज को संभव बनाने वाले सभी प्रशसंकों के प्रति मेरी गहरी कृतज्ञता और हार्दिक धन्यवाद. काफी समय तक इस पर विचार करने के बाद मैंने क्रिकेट से हटने का फैसला लिया. मैं अधिकारिक तौर पर अपने संन्यास की घोषणा करता हूं, अपने खेल के दिनों को पीछे छोड़कर आगे आने वाली नई चुनौतियों के लिए मैं तैयार हूं.”