आईपीएल 2026 के शुरू होने में अभी 6 से 7 महीने का समय बचा हुआ है। लेकिन चेन्नई के दर्शकों के मन में अभी से ही ये सवाल कौंधने लगा है कि क्या अगले सत्र में भी माही को मैदान पर देख पाएंगे। महेंद्र सिंह धोनी पिछले काफी समय से घुटनों की तकलीफ से जूझ रहे हैं। 2025 के सीजन में उनको कई बार मैदान पर भी दर्द से जूझते हुए देखा गया। इसी कारण वो पिछले दो सालों से 8 वें या 9 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आते हैं?
आईपीएल 2026 क्या खेलेंगे माही?
महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में एक इवेंट में हिस्सा लिया था। यहां पर उन्होंने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बातें की थी। उन्होंने इस दौरान कहा था कि उनके पास अभी बहुत समय है ये सोचने के लिए कि वो आईलीएल 2026 में हिस्सा लेंगे या नहीं। होस्ट से इस दौरान बातचीत करते हुए कहा कि
मुझे नहीं पता कि मैं खेलूंगा या नहीं। मेरे पास अभी सोचने के लिए बहुत समय हैं। दिसंबर तक मेरे पास कुछ समय बाकी है तो मैं कुछ महीनों में सोचूंगा और फिर आखिरी फैसला लूंगा।
फैन ने कहा आपको ये सीजन खेलना होगाः
इस दौरान एक फैन ने बातचीत के बीच में तेजी से चिल्लाते हुए कहा कि आपको इस सीजन खेलना होगा सर। धोनी ने फिर उस फैन को जवाब देते हुए कहा, कि अरे जो घुटने में दर्द होता है उसका ख्याल कौन रखेगा।
माही ने दिया ये जवाबः
बता दें कि आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात को फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा किया था। इसी सीजन के बाद धोनी ने घुटने की सर्जरी कराई थी। ऐसे में उनके पास अगले सीजन के लिए अच्छा-खासा गैप था। इस दौरान पिछले दो सालों में देखने में आया है कि माही 8 वें या 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं उसका साफ कारण है कि उनको दौड़ते समय दिक्कत होती है। ऐसे में वो तेज नहीं भाग सकते हैं।