महेंद्र सिंह धोनी या ऋषभ पंत को नहीं, मार्क बाउचर ने इस भारतीय को बताया सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज
महेंद्र सिंह धोनी या ऋषभ पंत को नहीं, मार्क बाउचर ने इस भारतीय को बताया सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। जहां मैदान पर बल्लेबाज रनों की बारिश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज भी बल्लेबाजों की फिरकी लेकर एक के बाद एक विकेट चटकाकर ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए अपनी दावेदारी को पेश कर रहे हैं। लेकिन इस बीच आईपीएल में एक ऐसा विकेटकीपर बल्लेबाज निकालकर सामने आया है। जिसकी तारीफ खुद दक्षिण अफ्रीका और मुंबई इंडियंस के पूर्व कोच मार्क वाउचर ने की है। उसे कोच ने धोनी या ऋषभ पंत को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया है बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज।

इस खिलाड़ी को बताया बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज

मुंबई इंडियंस के पूर्व कोच रह चुके मार्क वाउचर ने हाल ही में मीडिया से बातचीत की। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आप आईपीएल को देखें तो एक खिलाड़ी जिसने विकेट कीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अच्छा कमाल किया है। वह है केएल राहुल। मैं यहां धोनी की बात नहीं कर रहा हूं क्योंकि हम भविष्य की बात कर रहे हैं। ”

इसी के साथ उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ते हुए कहा कि “उन्होंने कुछ शानदार पारियां खेली है। उन्होंने एक मैच के बाद कुछ ऐसा कहा था कि जिससे मैं भी सहमत हूं।” उन्होंने कहा था कि ” जब आप विकेट कीपिंग करते हैं तो बहुत सारी जानकारी हासिल करते हैं। इसका उपयोग वह अपनी बल्लेबाजी में कर सकते हैं। हालांकि इस समय वह आईपीएल में सबसे बेहतरीन विकेटकीपिंग बल्लेबाजी कर रहे हैं।”

भारत में आपके पास बहुत सारे विकल्प

मुंबई के पूर्व कोच यही नहीं रुके 48 साल के पूर्व खिलाड़ी ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि, “ध्रुव जुरैल भी शानदार खिलाड़ी है। हालाकिं ऋषभ पंत भी लगातार बेहतर होते जा रहे हैं। उन्होंने कल रात अच्छी विकेट कीपिंग की हालांकि भारत में आपके पास बहुत सारे विकल्प है और यह एक आशीर्वाद है।”

केएल राहुल का आईपीएल में प्रदर्शन

मौजूदा सत्र में केएल राहुल का प्रदर्शन बेहद शानदार है। राहुल इस समय अच्छी फार्म में चल रहे हैं। दिल्ली कैपिटल का हिस्सा बने खिलाड़ी ने अब तक इस सीजन में चार मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 66.66 की औसत के साथ 200 रन बनाए हैं। जिसमें केएल राहुल के नाम दो अर्थशतक भी शामिल है।

ALSO READ:पंजाब की जीत पर खुशी से झूम उठीं प्रीति भरे स्टेडियम के सामने युजवेंद्र चहल से लिपटी, आरजे महविश ने कहा-‘असंभव..’