yuzvendra chahal and dhanashree verma divorce
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा में हुई अनबन, धनश्री ने किया कुछ ऐसा अब दोनों के बीच तय है तलाक

भारतीय टीम (Team India) में स्पिनर की भूमिका निभाने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की निजी जिंदगी में खटास की खबरें सामने आ रही है. युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के बीच तलाक की खबरें सामने आ रही हैं, इस खबर को हवा तब मिली जब धनश्री वर्मा और चहल ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया.

चहल ने धनश्री वर्मा के साथ वाली सभी फोटोज को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दिया है. हालांकि धनश्री की ओर से अभी चहल को केवल अनफॉलो किया गया है, लेकिन तस्वीरें नहीं हटाई गई हैं. हालांकि मीडिया सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच तलाक तय हो गया है, लेकिन औपचारिक घोषणा होनी बाकी है.

हालांकि दोनों की ओर से अभी तक इस बारे में कोई बयान नहीं आया है. बता दें कि युजवेंद्र और धनश्री की शादी 11 दिसंबर 2020 को हुई थी.

Yuzvendra Chahal और धनश्री के बीच तय है तलाक

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक की अफवाहें तो काफी समय से सोशल मीडिया पर चल रही हैं. ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के बीच जल्द ही तलाक होने वाला है, हालांकि दोनों के बीच अलग होने का कोई कारण सामने अभी तक नहीं आया है.

धनश्री वर्मा ने झलक दिखला जा के 11 वें एपिसोड के दौरान युजवेंद्र चहल के साथ अपनी लवस्टोरी के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने इस दौरान बताया था कि लॉकडाउन के दौरान चहल ने उनसे डांस सीखने के लिए संपर्क किया था. धनश्री भी उनको डांस सिखाने के लिए राजी हो गई थी. इस दौरान ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था.

साल 2023 में धनश्री ने हटाया था चहल का नाम

साल 2023 में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की थी, इस स्टोरी में लिखा था, नई जिंदगी आ रही है. इसके बाद एक्ट्रेस धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम में यूजर नेम से सरनेम चहल हटा लिया था.

तब से वो धनश्री वर्मा ही लिखती हैं. इसके बाद से ही दोनों के बीच तलाक की अफवाहों को बल मिलने लगा था. हालांकि बाद में क्रिकेटर ने तलाक की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था.

2023 में टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच खेले Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस दौरान टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वो इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वो टी-20 विश्वकप 2024 जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस दौरान उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.

उन्होंने जनवरी 2023 में आखिरी वनडे मैच खेला था. हाल ही में आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन पर पैसों की खूब बरसात की और 18 करोड़ में अपनी टीम के साथ जोड़ा.

ALSO READ: IND vs ENG: ईशान-चहल की वापसी, संजू-अभिषेक ओपनर, गंभीर को आराम, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम