delhi capitals

आईपीएल 2025 (IPL 2025) काफी चर्चा में है. इसके पीछे की वजह आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) का होना है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitas) की टीम को लेकर भी खबरें आने लगी हैं कि फ्रेंचाइजी किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी तो किन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. रिपोर्ट्स की माने तो दिल्ली कैपिटल्स ने 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है. इन 3 खिलाड़ियों में 2 का नाम फाइनल है, जबकि 1 के नाम पर संदेह बना हुआ है.

अक्षर पटेल और ऋषभ पंत को रिटेन करेगी Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम अपने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रिटेन करना चाहती है. ऋषभ पंत 2016 से ही दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे और सिर्फ चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2023 (IPL 2023) नहीं खेल सके थे, इसके अलावा वो हर आईपीएल सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते रहे हैं.

वहीं बात करें दूसरे खिलाड़ी की तो वो अक्षर पटेल (Axar Patel) होंगे. अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स अपना उप कप्तान नियुक्त करना चाहती है. दिल्ली कैपिटल्स को टीम ने आईपीएल 2019 (IPL 2019) में अक्षर पटेल को अपने साथ जोड़ा था और तभी से अक्षर टीम का महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं.

इसके साथ ही तीसरे खिलाड़ी के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को रिटेन करने के बारे में सोच सकती है. हालांकि कुलदीप यादव को लेकर उनके प्राइस को लेकर पेंच फंसा हुआ है.

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) पर भी नहीं है कोई कन्फर्मेशन

आईपीएल 2024 (IPL 2024) तक रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) दिल्ली कैपिटल्स के कोच थे, लेकिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) के तुरंत बाद उन्होंने अपना पद छोड़ दिया है, इसके बाद से ही दिल्ली कैपिटल्स में मुख्य कोच का पद खाली है. खबरें आ रही थीं कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपना कोच बनाना चाहती है.

हालांकि रेवस्पोर्ट्स की मानें तो युवराज सिंह का दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का कोच बनना तय नहीं है, टीम और युवी के बीच बातचीत जारी है, लेकिन इस पर अभी तक कोई निष्कर्ष नही निकला है.

ALSO READ: ध्रुव जुरैल विकेटकीपर, हर्षित राणा-अर्शदीप को भी मौका, बांग्लादेश के खिलाफ 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हुआ ऐलान