Delhi Capitals new Captain IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है, अब तक 8 टीमों ने अपने कप्तान का नाम सार्वजनिक कर दिया है, लेकिन 2 टीमें ऐसी हैं, जो अभी तक आईपीएल 2025 के लिए अपने कप्तान के नाम का ऐलान नही कर सकी हैं. इन टीमों में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का नाम शामिल है.
आईपीएल 2025 के लिए कुल 5 टीमों के पास कप्तान नही थे, लेकिन उन टीमों में से 3 ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. इन टीमों में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अपना कप्तान बनाया है, वहीं लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अपना कप्तान बनाया. इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की टीम ने रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को अपना कप्तान बनाया है.
अक्षर पटेल की जगह इस खिलाड़ी को कप्तान बना सकती है Delhi Capitals
आईपीएल 2025 के लिए अभी तक दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम अपने कप्तान के नाम का ऐलान नही कर सकी है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम के पास अक्षर पटेल, केएल राहुल और फाफ डू प्लेसिस जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो टीम की कप्तानी कर सकते हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी इनमे से 1 खिलाड़ी को ही कप्तान बना सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम अक्षर पटेल को नजरअंदाज कर लखनऊ सुपर जायंटस के पूर्व कप्तान केएल राहुल को आईपीएल 2025 के लिए अपना कप्तान बना सकती है. वहीं अक्षर पटेल को भी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है और उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपना उपकप्तान बना सकती है.
केएल राहुल ने बतौर कप्तान काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, उनकी कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंटस की टीम ने 2 बार प्लेऑफ में जगह बनाई थी. वहीं उन्होंने पंजाब किंग्स की भी कप्तानी की और उनका प्रदर्शन बेहद शानदार था.
केएल राहुल का टी20 में बेहद शानदार है प्रदर्शन
केएल राहुल को टी20 का बेहद सफल खिलाड़ी माना जाता है. केएल राहुल को मौजूदा समय में भारतीय टी20 टीम में जगह नही मिलती है, लेकिन अभी भी वो आईपीएल खेलते नजर आते हैं. केएल राहुल ने भारत, आईपीएल और घरेलू टी20 मिलाकर अब तक 226 मैच खेले हैं, जिसमे भारत के लिए 72 और आईपीएल की 4 टीमों के लिए 132 मैच खेले हैं. वहीं 22 मैच उन्होंने घरेलू टी20 में खेला है.
केएल राहुल ने इस दौरान 226 टी20 मैचों के 223 पारियों में 7586 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 65 अर्द्धशतक निकले हैं. इन 223 टी20 मैचों में केएल राहुल के बल्ले से 643 चौके और 311 छक्के जड़े हैं.