Delhi Capitals: IPL 2025 सीजन में भारतीय क्रिकेट फैंस को कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। इस सीजन RCB की टीम ने पंजाब किंग्स को हराकर 18 सालों के इंतजार को खत्म कर ट्रॉफी को अपने नाम किया था। इस सीरीज के समाप्त होने के बाद सभी फ्रेंचाइजी अगले सीजन यानी कि 2026 सीजन के लिए अभी से ही तैयारी शुरु कर दी है।
कप्तानी पद से कटेगा अक्षर पटेल का पत्ता?
हाल ही में सोशल मीडिया पर यह खबर सामने आई है कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) IPL 2026 के लिए अपनी टीम का चुनाव शुरु कर दिया है, जिसमें वह सबसे पहले टीम के कप्तान को उनके पद से हटाने का विचार बना रही है। जानकारी के लिए बता दें कि IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी अक्षर पटेल (Axar Patel) के हाथों में सौंपी गई थी, जिसमें टीम ने शुरुआत में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया था।
लेकिन बाद में टीम का प्रदर्शन खराब होता गया, फ्रेंचाइजी के इसी खराब प्रदर्शन की वजह से दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2026 से पहले टीम के कप्तान को बदलने का फैसला कर लिया है। तो आइए आपको इस बारे में बताते हैं कि अगले सीजन अक्षर पटेल के स्थान पर किस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स की कमान सौंपी जाने वाली है।
IPL 2025 में इस खिलाड़ी को मिलेगी Delhi Capitals की कमान
सूत्रों के मुताबिक IPL 2026 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) फ्रेंचाइजी अक्षर पटेल को कप्तान पद से हटा कर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक और जबाज खिलाड़ी जेम्स विन्य को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कमान सौंपी जाने वाली है। जो कि बीते कुछ समस से इंग्लैंड क्रिकेट टीम में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विस्फोटक बल्लेबाज जेम्स विन्स ने इस साल यानी की 2025 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, जिसके बाद खिलाड़ी ने बोर्ड से व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने के लिए अपनी इच्छा जाहिर की है।
इस टीम के बनेंगे कप्तान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेम्स IPL 2026 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान नही बल्कि इंग्लैंड की सरजमी पर होने वाली द हंड्रेड लीग के लिए पुरुष टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। दरअसल इस लीग में जेम्स ने साल 2021 में भाग लिया था, जिसके बाद वह इस लीग में लगातार अपनी टीम के लिए बेहतरीन और विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।
द हंड्रेड लीग में जेम्स के प्रदर्शन की बात करें तो खिलाड़ी ने इस लीग के लिए अभी तक कुल 36 मैचों की 34 पारियां खेली है, जिसमें टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है।
इन 34 पारियों में खिलाड़ी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने खाते में कुल 980 रन जोड़े हैं। इसी के साथ ही जेम्स ने 8 बार अर्द्धशतकीय पारी भी खेली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड में खेली जाने वाली द हंड्रेड लीग 5 अगस्त 2025 से शुरु हो जाएगी, जिसका आखिरी मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाने वाला है।