बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच से इस सीनियर खिलाड़ी का कटा पत्ता, इस वजह से रोहित-विराट समेत ये खिलाड़ी नहीं जाएंगे पड़ोसी देश
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच से इस सीनियर खिलाड़ी का कटा पत्ता, इस वजह से रोहित-विराट समेत ये खिलाड़ी नहीं जाएंगे पड़ोसी देश

भारत में इस समय दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग खेली जा रही है। आईपीएल में एक से बढ़कर एक मुकाबलें खेले जा रहे हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट के बीच क्रिकेट की दुनिया के एक बड़े दिग्गज ने अपने 14 साल लंबे करियर का अंत कर दिया है। इस खबर के बाद क्रिकेट जगत में सबकी आखें नम हो गयी हैं। आखिर कौन है यह खिलाड़ी आइए जानते हैं पूरी खबर।

क्रिकेट के दिग्गज ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रहे डेविड बून ने मैच रेफरी के पद से रिटायरमेंट ले लिया है। उन्होंने करीब 14 साल तक अंतरराष्ट्रीय मैचों में रेफरी की भूमिका निभाई। बांग्लादेश और जिंबॉब्वे के बीच चटगांव में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने आखिरी बार अपने रेफरी की भूमिका निभाई थी।

64 साल के दिग्गज खिलाड़ी ने 2011 में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की थी। इसके बाद वह लगातार 14 सालों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में एक्टिव रहे और उन्होंने कई सारे मुकाम को हासिल किया।

करीब 400 मुकाबले में निभाई रेफरी की भूमिका

ऑस्ट्रेलिया के 64 साल के पूर्व क्रिकेटर डेविड बून ने करीबन 400 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में मैच रेफरी की भूमिका निभाई है। उन्होंने 87 टेस्ट 191 वनडे और 119 T20 नेशनल मुकाबले में बतौर रेफरी काम किया। अब वह अपनी दूसरी भूमिका में नजर आएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में बोर्ड डायरेक्टर के रूप में नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं।

बता दें कि मैच रेफरी के रूप में आईसीसी से जुड़ने से पहले डेबिट बून ने 12 साल के ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्रिकेट भी खेली थी। जिसके बाद इस खिलाड़ी ने क्रिकेट तस्मानिया एडमिनिस्ट्रेशन में भी काम किया था।

रिटायरमेंट के बाद आईसीसी को किया धन्यवाद

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड बल ने एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि

“मैं कुछ मिली जुली इमोशंस के साथ आईसीसी मैच रेफरी की भूमिका से रिटायरमेंट ले रहा हूं, करीबन 14 साल तक चलने वाले सफर का हिस्सा बना मेरे लिए बेहद सम्मान और खुशी की बात है मैं इस अवसर के लिए बहुत आभारी हूं, जिसमें चुनौतियां कई सारी यादगार यादें और बहुत सारी दोस्ती शामिल है। मैं खेल में अपनी भागीदारी में सपोर्ट के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसलिंग आईसीसी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रति अपना हार्दिक आभार भी व्यक्त करता हूं।”

ALSO READ: इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित कप्तान, 2 साल बाद इस खुंखार खिलाड़ी को मौका, 5 टेस्ट मैच के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम ऐसी होगी