चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया. चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम  स्टेडियम में आईपीएल का यह आठवाँ मुकाबला खेला गया. इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बल्लेबाजी के लिए उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आज अलग ही मूड बना कर आई. सभी बल्लेबाज लगातार हिट करते रहे. इस धीमी पिच पर भी RCB ने 196 रन का लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स महज 146 रन बना सकी और 50 रन से शर्मनाक हार मिली.

रजत पाटीदार ने मचाया कोहराम, टीम डेविड ने लगायी हैट्रिक छक्का

पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB बेहद ही घात दिख रही थी. फिल सॉल्ट और किंग कोहली ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े. सॉल्ट ने 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 32 रन ठोके. तभी धोनी ने स्टंपिंग कर दी. वहीं, किंग कोहली भी रफ़्तार पकड़ ही रहे थे लेकिन  30 गेंदों पर 31 रन बनाकर कैच थमा बैठे. देवदत्त पडिक्कल ने 14 गेंदों पर 27 रन की धांसू पारी खेली.

इधर एक छोर पर कप्तान रजत पाटीदार ने जबरदस्त बल्लेबाजी की.  उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 32 गेंदों पर 51 रन की तेज तर्रार पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान रजत ने 4 चौके और तीन छक्के जमाए. वही टीम के लिए अंतिम ओवरों में टिम डेविड ने जबरदस्त फिनिश किया एक चौके और तीन छक्के की मदद से 22 रन ठोके.

RCB के आगे CSK का सरेंडर

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं सका. टीम के तरफ से सबसे ज्यादा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रचिन रवींद्र ने 31 गेंदों में 41 रन बनाए. धोनी ने 16 गेंद में 30 रन बनाकर नाबाद रहे.  रवींद्र जडेजा 25 रन बनाकर आउट हुए. अश्विन ने 11 रनों का योगदान दिया. राहुल त्रिपाठी महज 5 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लिए. यश दयाल और लिविंगस्टन ने 2-2 विकेट लिए.

ALSO READ:10 फ्रेंचाइजियों ने मिलकर जिस खिलाड़ी की सरेआम की आईपीएल ऑक्शन में बेइज्जती उसने अब मैदान पर मचाया तबाही