चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 में दोनों टीम के बीच पहला मैच खेला जाएगा. आईपीएल का यह मुकाबले हाईवोल्टेज मुकाबला माना जाता है. कोहली की टीम और धोनी की टीम के बीच फैंस की राइवलरी भी देखने को मिलती है. दोनों टीम अपने पहले मुकाबले जीत चुकी है. ऐसे में इस मुकाबले में दोनों में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपना पहला मैच कोलकाता के खिलाफ खेलने उतरा. जहाँ टीम के प्लेइंग XI में भुवनेश्वर कुमार को ना देख कर सब चुक चौक भी गए थे. हालाँकि बाद में परा चला भुवनेश्वर चोटिल है. इस बार टीम के मेंटर दिनेश कार्तिक ने बताया वह चेन्नई के खिलाफ उतरेंगे या नहीं.
दिनेश कार्तिक ने भुवनेश्वर पर दिया बड़ा ब्यान
पहले मैच से बाहर होने के बाद अब इस मैच में भुवि खेलते हुए नजर आयेंगे या नहीं. इस पर दिनेश कार्तिक ने कहा, भुवी ने पहला मैच नहीं खेला था लेकिन उन्होंने कल गेंदबाजी की और बेहतरीन महसूस भी कर रहे है. तो हमें इन्तजार करना होगा. इस बयान से यह साफ़ है कि अब भुवि फिट हो सकते है लेकिन वह खेलेंगे या नहीं यह साफ़ नहीं किया है. बल्लेबाजी कोच और मेंटर ने कोहली पर भी बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा ,
“अभी जब मैं मैदान पर आया तो आज भी वे (कोहली) एक और शॉट पर काम करना चाहते हैं. करियर के इस पड़ाव में एक और शॉट पर काम करना बताता है कि उनके अंदर अभी कितनी भूख है.’ डीके ने कहा, ‘वे सिर्फ सुधार करना चाहते हैं और अपने खेल का मानक बढ़ाना चाहते हैं. इसलिए वे एक खास खिलाड़ी हैं. वे आईपीएल में पहले की तरह ही आत्मविश्वास से और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं.’
पसीन के खिलाफ कोहली की कमजोर पर कार्तिक ने किया साफ़
कोहली को अक्सर स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ संघर्ष करते हुए देखा जा रहा है ऐसे में जब कार्तिक से पूछा गया तब उन्होंने कहा, ‘उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन रन बनाए. उन्होंने हाल के दिनों में स्पिन के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की है, खासकर वाइट बॉल क्रिकेट में. इसलिए मैं आंकड़ों में बहुत गहराई में नहीं जाना चाहता. उन्होंने विश्व कप फाइनल (टी20) और चैंपियंस ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया. और ऐसा स्पिन खेले बिना नहीं हो सकता है क्योंकि सभी जानते हैं कि दुबई में स्पिनरों को कितनी मदद मिलती है.’