CSK VS KKR: 'पेड़,पेड़, पेड़..पेड़ लगते रहे थल्ला', लेकिन जीत नही मिली', धोनी के कप्तानी में टीम का हुआ बुरा हाल, धोनी हुए ट्रोल, देखे मीम्स
CSK VS KKR: 'पेड़,पेड़, पेड़..पेड़ लगते रहे थल्ला', लेकिन जीत नही मिली', धोनी के कप्तानी में टीम का हुआ बुरा हाल, धोनी हुए ट्रोल, देखे मीम्स

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच एम चिदम्बरम स्टेडियमें चेन्नई में खेला गया. इस मैच कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीता और पहले गेदबाजी का चुनाव किया. रहाणे का यह फैसला बेहद ही सफल रहा और चेन्नई की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप नजर आयी. वही उनकी ही धरती पर KKR के गेंदबाज ने जमकर कहर मचाया. चेन्नई एक तरफ से किसी भी बल्लेबाज ने जमकर बल्लेबाजी नहीं कर सके. टी20 में पावरप्ले भी काफी अहम है होता है और देखा जाए तो यहां भी चेन्नई की टीम फेल रही है.

वही CSK के तरफ से कप्तान धोनी बने थे तो लगा था कि चीजें बदलेंगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। टीम के बल्लेबाजों का दहाई के आंकड़े में जाना तक मुश्किल हुआ। रचिन रवींद्र चार रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए और इसके बाद तो लगातार विकेट गिरते रहे. और टीम के तरफ से महज विजय शंकर 29 और दुबे 31 रन बनाकर सबसे ज्यादा योगदान दिए.

फैंस ने जमकर CSK और धोनी को किया ट्रोल

 

ALSO READ:ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद इस खिलाड़ी को बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल करेगी CSK, कोच फ्लेमिंग के बयान से मची खलबली