CSK vs KKR: कप्तान बनते ही महेंद्र सिंह धोनी ने बताया क्यों CSK को मिली इतनी हार, ऋतुराज के बाहर होने की बतायी असली वजह
CSK vs KKR: कप्तान बनते ही महेंद्र सिंह धोनी ने बताया क्यों CSK को मिली इतनी हार, ऋतुराज के बाहर होने की बतायी असली वजह

आईपीएल 2025 में आखिरकार एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बन चुके है. 42 साल की उम्र में धोनी CSK के कप्तान है और अब उनका बतौर कप्तान पहले मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स के सामने टॉस के लिए उतरे. जिसमे कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. चेन्नई की टीम अभी तक बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है केवल एक मैच जीत सकी है. 5 बार की चैंपियंस टीम इस बार भी पॉइंट टेबल में सबसे पीछे हो चुकी है. दोनों टीम यह मुकाबला जीतना चाहेगी. वही टॉस के समय धोनी ने बड़ा बयान दिया है.

धोनी ने बताया ऋतुराज के बाहर होने की बतायी असली वजह

बीच टूर्नामेंट में ऋतुराज गायकवाड़ को बाहर होना पड़ा. जिसके बारे में महेंद्र सिंह धोनी ने खुलासा किया. वही CSK को इतने हार क्यों झेलनी पड़ी ये बताते हुए उन्होंने कहा कि,

“हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. कई मौकों पर हमने लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश की और हमने पाया कि विकेट थोड़ा धीमा हो गया है, इसलिए अगर आपको अच्छी शुरुआत नहीं मिलती है तो मध्यक्रम दबाव में आ जाता है. (रुतुराज के बारे में) उनकी कोहनी में फ्रैक्चर है, इसलिए वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वह एक बहुत ही प्रामाणिक बल्लेबाज हैं, जो गेंद को अच्छी तरह से टाइम करते हैं। तो हाँ, उनकी कमी खलेगी. (इस खेल को जीतने के महत्व पर) अब यह महत्वपूर्ण है, हर खेल महत्वपूर्ण है. हमने बहुत सारे मैच हारे हैं और अब बुनियादी बातों को सही करना महत्वपूर्ण है – डॉट बॉल रखना, अपने कैच लेना. कुछ गेम हम बड़े अंतर से हारे, लेकिन इसके अलावा यह छोटी-छोटी चीजों के बारे में था – एक ओवर में 20 रन देना.”

“हमारे बल्लेबाज बल्लेबाज के रूप में अधिक प्रामाणिक हैं, वे हर चीज पर जोर नहीं देते।.उन्हें बस अपनी प्रवृत्ति पर भरोसा करने की जरूरत है। अच्छी शुरुआत करना, शुरुआत में बाउंड्री लगाना और शुरुआती विकेट लेने की कोशिश करना महत्वपूर्ण है। हमारे लिए कुछ बदलाव – त्रिपाठी रुतुराज की जगह आए, और अंशुल कंभोज मुकेश की जगह आए।”

ALSO READ:MS DHONI पर लगना चाहिए 2-3 मैच का बैन, पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेद्र सहवाग का बयान हुआ वायरल