IPL 2025 MS DHONI RETIRE
IPL 2025 फाइनल के साथ ही ये 3 दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल से ले सकते हैं संन्यास एक तो पिछले 18 सालों से है टूर्नामेंट का हिस्सा

CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) इस समय अपने पूरे रोमांच पर है। जहां सभी टीमें मैदान में मुकाबला जीतने की कोशिश कर प्वाइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) के समीकरण में अपनी भूमिका को बदलने की कोशिश कर रही है। वही लगातार फ्रेंचाइजी भी आगे निकलने की होड़ में लगातार अपनी टीम में बदलाव कर रही है।

इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खेमे की तरफ से भी एक बड़ा बदलाव हो सकता है। इसके संकेत खुद टीम के बल्लेबाजी कोच ने दिए हैं।

CSK की टीम में हो सकता है बड़ा बदलाव

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की अगली भिड़ंत आज यानी कि शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ है। दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। सीएसके के मौजूदा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) फ़िलहाल अपनी चोट से परेशान हैं। इसके बाद अभी तक उनकी फिटनेस पर किसी भी तरीके की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

अगर इस मैच के लिए ऋतुराज गायकवाड़ उपलब्ध नहीं होते हैं, तो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं। क्योंकि सीएसके (CSK) के पास धोनी को कप्तान बनने के अलावा कोई भी और मजबूत विकल्प नहीं है।

CSK के कोच ने बातों बातों में दिया इशारा

दरअसल सीएसके के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने बातों ही बातों में इशारा देते हुए इस बात को साफ कर दिया है। दिल्ली के खिलाफ अगर टीम के वर्तमान कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ मौजूद नहीं होते हैं, तो आपको मैदान पर एस धोनी टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में एक बार फिर से धोनी को कप्तानी करते हुए देखना उनके फैंस के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है।

ऐसे चोटिल हुए थे ऋतुराज गायकवाड़

सीएसके (CSK) की कप्तानी संभालने वाले ऋतुराज गायकवाड को पिछले मुकाबले यानी कि राजस्थान रॉयल्स के दौरान चोट लग गई थी। ऋतुराज राजस्थान के तेज गेंदबाज तुषारदास पांडे की गेंद पर चोटिल हो गए थे। इसके बाद से ही उनकी फिटनेस अभी भी सवालों के घेरे में है।

बता दें कि सीएसके की टीम ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं। जिसमें टीम को दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मुकाबले में टीम ने जीत को अपने नाम किया है।

ALSO READ: बड़ी खबर: भारत-इंग्लैंड सीरीज से पहले आई बुरी खबर, चोट से बचने के लिए इस दिग्गज खिलाड़ी ने नाम लिया वापस