Ruturaj Gaikwad and Stephen Fleming
ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद इस खिलाड़ी को बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल करेगी CSK, कोच फ्लेमिंग के बयान से मची खलबली

Ruturaj Gaikwad: आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम से होगा. सीएसके का सामना केकेआर (CSK vs KKR) की टीम से चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, इस मैच से पहले सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने एक बुरी खबर दी. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीएसके के कोच ने कहा कि टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कोहनी के फ्रैक्चर होने की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के बाहर होने के बाद टीम के लिए 2 परेशानी खड़ी हो गई है. सीएसके को कप्तान की जरूरत है, जो महेंद्र सिंह धोनी के रूप में पूरी हो जाएगी, इसके साथ ही उन्हें एक ओपनर बल्लेबाज की भी जरूरत होगी, जो ऋतुराज गायकवाड़ की जगह ले सके.

Ruturaj Gaikwad के रिप्लेसमेंट पर कोच फ्लेमिंग ने कही ये बात

ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने उनके बाहर होने और रिप्लेसमेंट पर बात की है. स्टीफन फ्लेमिंग ने ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट पर बात करते हुए कहा कि

“हम रिप्लेसमेंट पर विचार करेंगे. हमारे पास टीम में कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं, जो पिछले कुछ समय से हमारे साथ हैं, इसलिए हम पहले टीम के भीतर से ही विचार करेंगे, लेकिन, हां यह देखने का एक अवसर है कि हम आने वाले सालों में टीम को कैसे बेहतर बना सकते हैं.”

गौरतलब है कि ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 18 करोड़ की मोटी रकम देकर रिटेन किया था.

इन 3 खिलाड़ियों में से 1 को बतौर रिप्लेसमेंट ले सकती है CSK

चेन्नई सुपर किंग्स जिन 3 खिलाड़ियों को ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के रिप्लेसमेंट के तौर पर देख रही है, उनमे पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे और मयंक अग्रवाल का नाम शामिल है. हालांकि इन सभी में आयुष म्हात्रे का नाम सबसे आगे है. आयुष म्हात्रे को अभी हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स ने बुलाया था और ट्रायल के बाद वो सीएसके की पहली पसंद थे.

मयंक अग्रवाल के पास आईपीएल खेलने का काफी अनुभव है, वहीं पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है. इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अपना नाम दिया था.

मेगा ऑक्शन में ये दोनों ही खिलाड़ी अन्सोल्ड साबित रहे थे. ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें तो आयुष म्हात्रे को फ्रेंचाइजी बतौर रिप्लेसमेंट अपनी टीम में शामिल कर सकती है.

ALSO READ: MS DHONI पर लगना चाहिए 2-3 मैच का बैन, पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेद्र सहवाग का बयान हुआ वायरल